लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy) 2024 के 17वें मैच में कैंडी सैम्प आर्मी ने पंजाब रॉयल्स को 6 विकेट से हराया। पंजाब रॉयल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 120/6 का स्कोर बनाया, जवाब में कैंडी सैम्प आर्मी की टीम ने 12.5 ओवर में 125/4 का स्कोर बनाया। कैंडी सैम्प आर्मी के केविन ओ'ब्रायन को मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कैंडी सैम्प आर्मी की यह पांच मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि पंजाब रॉयल्स को छह मैचों में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब रॉयल्स को नमन ओझा और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की जोड़ी ने 33 रनों की शुरुआत दिलाई। दिलशान ने 14 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली। हालाँकि, दिलशान मुनावीरा सस्ते में निपट गए और उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन आया। ओझा ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 36 रन बनाये लेकिन वह भी 74 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। एंटोन डेवसिच ने 1 और कैमरन वाइट ने 16 रन बनाये। ड्वेन स्मिथ ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली एवं अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले गए। कैंडी सैम्प आर्मी की तरफ से राहुल शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंडी सैम्प आर्मी की शुरुआत खराब रही और कप्तान आरोन फिंच पहले ही ओवर में खाता खोले बिना ही आउट हो गए। ट्रेवॉन ग्रिफ़िथ भी 15 रन बनाकर पांचवें ओवर में चलते बने। नवीन स्टीवर्ट ने 14 रनों का योगदान दिया। एक छोर से केविन ओ'ब्रायन विपक्षी गेंदबाओं की धुनाई कर रहे थे और उन्होंने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 58 रन बनाये। जोनाथन फू ने नाबाद 23 और जेसल कारिया ने नाबाद 8 रन बनाकर अपनी टीम को 13वें ओवर में जीत दिला दी। पंजाब रॉयल्स की तरफ से उपुल इंद्रसिरी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।