लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के चौथे मैच में पंजाब रॉयल्स ने राजस्थान किंग्स को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए राजस्थान किंग्स की टीम ने 15 ओवर में 134/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब रॉयल्स की टीम ने 14.2 ओवर में 138/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पंजाब रॉयल्स के ड्वेन स्मिथ (36 गेंद 62) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन दूसरे ही ओवर में ओपनर किर्क एडवर्ड्स 1 रन बनाकर 8 के स्कोर पर आउट हो गए। रॉबिन बिस्ट भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर चलते बने। कप्तान रॉबिन उथप्पा और हैमिल्टन मसाकादज़ा ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 75 तक पहुंचा। उथप्पा ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और 26 गेंदों में 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। एंजेलो परेरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 75 के ही स्कोर पर टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया। मसाकद्ज़ा ने 27 गेंदों में 31 रन बनाये। वहीं, आखिरी में पीटर ट्रेगो ने 20 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुँचाया। पंजाब रॉयल्स की तरफ से राहत अली और उपुल इंद्रासिरि ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब रॉयल्स ने पहले ही ओवर में नमन ओझा का विकेट गंवा दिया, जो 4 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और ड्वेन स्मिथ ने विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शतकीय साझेदारी की। स्मिथ ने 36 गेंदों में 62 रन बनाये और 117 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, दिलशान भी 50 रन बनाकर 121 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। एंटोन डेवसिच ने नाबाद 9 और कैमरन वाइट ने नाबाद 11 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान किंग्स की तरफ से मनप्रीत गोनी, पीटर ट्रेगो और चतुरंगा डी सिल्वा ने एक-एक विकेट हासिल किया।