लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के छठे मैच में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टीम ने दिल्ली डेविल्स को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टीम ने 15 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली डेविल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 135/5 का ही स्कोर बना पाई। न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के लाहिरू थिरिमाने (39 गेंद 90) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क सुपरस्टार की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चाडविक वाल्टन 12 गेंदों में 14 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने। लाहिरू थिरिमाने ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और एल्विरो पीटरसन (10) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 73 तक ले गए। असेला गुणारत्ने ने 17 और डेनियल क्रिश्चियन ने 8 रनों का योगदान दिया। एक छोर से अन्य बल्लेबाज आउट हो रहे थे लेकिन थिरिमाने ने जबरदस्त पारी खेली और 39 गेंदों में 90 रन बनाये। उनकी पारी में 11 चौके और पांच छक्के भी शामिल रहे। चमारा कपुगेदेरा ने 14 रन बनाये। वहीं, कप्तान युवराज सिंह 7 और कॉलिन डीग्रैंडहोम 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली डेविल्स की तरफ से अनुरीत सिंह और ईशान मल्होत्रा ने दो-दो विकेट लिए।
सुरेश रैना को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेविल्स ने पहले ही ओवर में अमितोज सिंह का विकेट गंवा दिया, जो 4 रन बनाकर आउट हुए। मोर्ने वान विक 10 और कैलम फर्ग्यूसन भी 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। कप्तान सुरेश रैना ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर स्कोर को 70 के पार पहुँचाया लेकिन रायडू 19 रन बनाकर 75 के स्कोर पर आउट हो गए। ब्रेंडन टेलर ने 10 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। रैना 35 गेंदों में 50 रन और अशन प्रियंजन 11 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। न्यूयॉर्क सुपरस्टार की तरफ से इसुरु उडाना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।