Legends League Cricket 2022 का आयोजन 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की मेजबानी पांच शहर कर रही है, जिसमें कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, कटक और जोधपुर शामिल है। टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें India Capitals, Gujarat Giants, Manipal Tigers और Bhilwara Kings शामिल है।
लीग स्टेज के मुकाबले 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक खेले गए। अंक तालिका में India Capitals पहले, Bhilwara Kings दूसरे, Gujarat Giants तीसरे और Manipal Tigers आखिरी स्थान पर रही।
Legends League Cricket 2022 Points Table
Edited by Prashant