लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के 14वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम ने इस टार्गेट को 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जेसी रायडर 6 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उपुल थरंगा और श्रीवत्स गोस्वामी ने दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की। उपुल थरंगा ने 31 गेंद पर 34 रन बनाए और श्रीवत्स गोस्वामी ने 21 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। टीम के मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया लेकिन इसके बावजूद टीम 159 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ट्रेंट जॉन्स्टन ने 3 विकेट चटकाए।
अभिषेक झुनझुनवाला ने खेली जबरदस्त पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने भी सिर्फ एक रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान केविन ओ ब्रायन और अभिषेक झुनझुनवाला ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। केविन ओ ब्रायन ने 20 गेंद पर 29 रन बनाए। जबकि अभिषेक झुनझुनवाला ने 49 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 81 रनों की धुआंधार पारी खेली। चिराग खुराना 22 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं आखिर में एल्टन चिगुंबरा ने 10 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। अशोक डिंडा ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 35 रन दे दिए। हामिद हसन ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।