हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में मणिपाल टाइगर्स ने सुरेश रैना (Suresh Raina) की अगुवाई वाली अर्बनाइजर्स हैदराबाद को हराया और चैंपियन बने। पहले खेलते हुए अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में मणिपाल टाइगर्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। असेला गुनारत्ने को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी अर्बनाइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 11 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ड्वेन स्मिथ भी 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रिकी क्लार्क और गुरकीरत सिंह ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की।
रिकी क्लार्क ने 52 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं गुरकीरत सिंह ने 36 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। पंकज सिंह ने 2 विकेट चटकाए।
स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए
टार्गेट का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। रॉबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। उथप्पा ने 27 गेंद पर 40 और वाल्टन ने 17 गेंद पर 29 रन बनाए। एंजेलो परेरा ने 23 गेंद पर 30 रन बनाए। इसके बाद असेला गुनारत्ने ने 29 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। थिसारा परेरा ने भी 13 गेंद पर 25 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।