श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों ने तूफानी पारियां खेलते हुए टीम को दिलाई शानदार जीत, प्रमुख बल्लेबाज शतक से चूका

एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच हुआ हाई स्कोरिंग मैच
एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच हुआ हाई स्कोरिंग मैच

Legends League Cricket के दूसरे मुकाबले में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया। वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 205-7 का विशाल स्कोर खड़ा किया और एशिया लायंस ने इस स्कोर को 4 विकेट खोकर 19.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वर्ल्ड जायंट्स की शुरुआत खराब रही और उन्होंने तीसरे ओवर में केविन पीटरसन (11 गेंदों में 14 रन) का विकेट गंवा दिया था। यहां से केविन ओ'ब्रायन ने एक छोर संभालते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। आउट होने से पहले ब्रायन ने फिल मस्टर्ड (22 गेंदों में 28 रन) के साथ 52, कोरी एंडरसन (12 गेंदों में 18 रन) के साथ 48 और ओवेस शाह (13 गेंदों में 14 रन) के साथ 41 रनों की साझेदारी की।

अंत में एल्बी मोर्कल (7 गेंदों में एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 17* रन) की तूफानी छोटी पारी की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स ने 205-7 का स्कोर खड़ा किया। एशिया लायंस के लिए मोहम्मद हफीज, नुवान कुलसेकरा ने 2-2 विकेट लिए, तो चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन को एक-एक विकेट मिला।

एशिया लायंस की सधी हुई शुरुआत हुई और कामरान अकमल ने चौथे ओवर में 35 के स्कोर पर आउट होने से पहले 10 गेंदों में 14 रन बनाए। इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने 88 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दिलशान ने आउट होने से पहले 32 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। उपुल थरंगा ने भी 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने भी अहम योगदान दिया और अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दिया। उन्होंने 13 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। अंत में मिस्बाह उल हक (11 गेंदों में 19* रन) और असगर अफगान (7 गेंदों में 14* रन) ने तेजी से रन बनाते हुए अपनी टीम को 5 गेंद श्रेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिलाई। वर्ल्ड जायंट्स के लिए मोर्ने मोर्कल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और मोंटी पनेसर ने एक विकेट लिया।

Edited by Narender