LEI vs DUR Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के T20 Blast मैच के लिए - 13 जून, 2021

T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy

T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) में 13 जून को नॉर्थ ग्रुप में Leicestershire (LEI) और Durham (DUR) के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्रेस रोड, लीसेस्टर में होने वाला है।

Leicestershire की शुरुआत T20 Blast के इस सीजन में काफी खराब रही और वो अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुके हैं। दूसरी तरफ Durham ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की और वो इसे बरकरार रखना चाहेंगे।

T20 Blast (LEI vs DUR) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Leicestershire

स्कॉट स्टील, जोश इंग्लिस, एरॉन लिली, कॉलिन एकरमैन, लुइस हिल, ऋषि पटेल, बेन माइक, कैलम पार्किंसन, नवीन उल हक, विल डेविस, गेविन ग्रिफिट्स।

Durham

कैमरन बैनक्रोफ्ट, डेविड बेडिनघम, स्कॉट बॉर्थविक, ग्राहम क्लार्क, ब्रायडन कार्से, पॉल कफलिन, सीन डिकसन, बेन रेन, नेड एकेर्सले, लियाम ट्रेवैस्किस और मैटी पॉट्स।

मैच डिटेल

मैच - Leicestershire vs Durham, नॉर्थ ग्रुप

तारीख - 13 जून 2021, 7 बजे IST

स्थान - ग्रेस रोड, लीसेस्टर

पिच रिपोर्ट

ग्रेस रोड में हुए पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों को यहां काफी मदद मिली थी और गेंदबाजों को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था। पावरप्ले से ही गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। पहली पारी में यहां औसतन स्कोर 170-180 है। इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतने का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है और दोनों टीमों की कोशिश भी पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।

T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (LEI vs. DUR)

Fantasy Suggestion #1: जोश इंग्लिस, कैमरन बैनक्रोफ्ट, स्कॉट स्टील, ऋषि पटेल, कॉलिन एकरमैन, एरॉन लिली, बेन रेन, गेविन ग्रिफिट्स, ब्रायडन चेस, नवीन उल हक और मैटी पॉट्स।

कप्तान - कॉलिन एकरमैन, उपकप्तान - जोश इंग्लिस

Fantasy Suggestion #2: डेविड बेडिनघम, कैमरन बैनक्रोफ्ट, लुइस हिल, ऋषि पटेल, कॉलिन एकरमैन, एरॉन लिली, बेन माइक, गेविन ग्रिफिट्स, ब्रायडन चेस, नवीन उल हक और मैटी पॉट्स।

कप्तान - कैमरन बैनक्रोफ्ट, उपकप्तान - कॉलिन एकरमैन

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications