English T20 Blast में 26 मई को नॉर्थ ग्रुप में लीसेस्टरशायर और डरहम (LEI vs DUR) का मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीसेस्टर में खेला जाने वाला है।
Leicestershire और Durham का प्रदर्शन T20 Blast 2021 में कुछ खास नहीं रहा था। दोनों ने काफी निराश किया था और उनकी नजर इस साल बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। उनकी नजर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी।
LEI vs DUR के बीच English T20 Blast मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Leicestershire
हामिश रदरफोर्ड, ऋषि पटेल, एरॉन लिली, लुईस हिल, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट स्टील, लुईस किंबर, बेन माइक, कैलम पार्किंसन, विल डेविस और गेविन ग्रिफिथस।
Durham
ग्राहम क्लार्क, डेविड बेडिनघम, एलेक्स लीस, एश्टन टर्नर, सीन डिकसन, बेन रेन, ब्रायडन कार्से, लियाम ट्रेवैस्किस, पॉल कफलिन, क्रिस रशवर्थ, मैटी पोट्स और ल्यूक डोनीथी।
मैच डिटेल
मैच - Leicestershire vs Durham, नॉर्थ ग्रुप
तारीख - 26 मई 2022, 11 PM IST
स्थान - लीसेस्टर
पिच रिपोर्ट
लीसेस्टर के ग्रेस रोड में काफी अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और इसमें बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है। स्पिनर्स ने यहां काफी अच्छा किया है और इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प रहेगा।
LEI vs DUR के बीच English T20 Blast मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: डेविड बेडिनघम, ग्राहम क्लार्क, एलेक्स लीस, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन एकरमैन, एरॉन लिली, स्कॉट स्टील, लियाम ट्रेवैस्किस, कैलम पार्किंसन, बेन रेन और ब्रायडन कार्से।
कप्तान - कॉलिन एकरमैन, उपकप्तान- एलेक्स लीस
Fantasy Suggestion #2: डेविड बेडिनघम, एश्टन टर्नर, एलेक्स लीस, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन एकरमैन, एरॉन लिली, गेविन ग्रिफिथस, लियाम ट्रेवैस्किस, कैलम पार्किंसन, बेन रेन और ब्रायडन कार्से।
कप्तान - एरॉन लिली, उपकप्तान- डेविड बेडिनघम