अनिल कुंबले ने T20 World Cup में हार के बाद बीसीसीआई से की ख़ास मांग

LG ICC Awards Press Conference
अनिल कुंबले ने अहम बातों का जिक्र किया है

पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इच्छा जताई है कि युवा भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हार मिलने के बाद कुंबले की तरफ से यह बयान आया है।

ESPNCricinfo से बातचीत करते हुए कुंबले ने कहा कि मुझे लगता है कि एक्सपोजर निश्चित रूप से मदद करता है। भारतीय क्रिकेट में जिस तरह से इसका विकास हुआ है, वह हमने देखा है। उदाहरण के लिए आईपीएल को लेते हैं, यहाँ विदेशी खिलाड़ी आते हैं और निश्चित रूप से उनको मदद मिलती है।

कुंबले ने कहा कि युवा खिलाड़ी को विदेश में जाकर प्रदर्शन करते हुए टीम में आने का मौका मिले, तो ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 2024 के लिए जो भी चाहिए, आपके वह सब कुछ होना चाहिए। वर्ल्ड कप इवेंट में आप अच्छी तैयारी कर पाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हार झेलने के बाद टीम इंडिया की हर तरफ आलोचना देखी गई है। बीसीसीआई की नीतियों पर भी सवाल उठा है। ऐसे में देखना होगा कि बोर्ड की तरफ से अब क्या कदम उठाए जाएंगे।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए 168 रनों का स्कोर हासिल किया था। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच समाप्त कर दिया। भारतीय टीम के इस तरह के प्रदर्शन के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

Quick Links