धोनी को नंबर-4 पर ही खेलना चाहिए, वहां से भी वह मैच जितवा सकते हैं: सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के सदाबहार बल्लेबाज़ सौरव गांगुली की नज़र में महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-4 पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। दादा के मुताबिक़ नंबर-4 पर भी बल्लेबाज़ी करते हुए माही भारत को मैच जितवाने की क्षमता रखते हैं। ''धोनी को नंबर-4 पर ही खेलने देना चाहिए, वह वहां से भी टीम को जीत दिला सकते हैं। फ़िनिशर का मतलब ये नहीं होता कि उन्हें 40वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए आना चाहिए। विराट कोहली तो नंबर-3 पर आते हैं और वहां से मैच को ख़त्म करते हैं। ये लोगों ने एक ग़लत धारना बना ली है कि फ़िनिशर को निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। दिल्ली में भी धोनी ने भारत को नंबर-4 पर ही बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जिताया था और उससे पहले भी कई बार वह नंबर-4 से टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं।'' :सौरव गांगुली सौरव गांगुली ने रांची में टीम इंडिया को मिली हार पर बोलते हुए कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है और न्यूज़ीलैंड एक शानदार टीम है। कुछ नतीजे उनके पक्ष में भी जा सकते हैं, साथ ही साथ दादा ने सिर्फ़ विराट कोहली पर भी निर्भर रहने को सही नहीं ठहराया। ''रांची में मिली 19 रनों की हार से टीम के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि हार और जीत खेल का एक हिस्सा है। हां ये ज़रूरी है कि भारत को किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी है, लेकिन टीम का उनपर ज़्यादा निर्भर रहना सही नहीं है।'' :सौरव गांगुली महेंद्र सिंह धोनी पिछले 11 साल से टीम इंडिया के फ़िनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने अपने करियर के 70 फ़ीसदी से ज़्यादा मैचों में निचले क्रम में आकर बल्लेबाज़ी की है। हालांकि नंबर-4 पर खेले गए मुक़ाबलों में भी उनकी औसत 50 से ज़्यादा है और अब धोनी भी ख़ुद अपने बचे हुए करियर में नंबर-4 पर ही खेलने का मन बना रहे हैं।

App download animated image Get the free App now