बेटे की गेंद पर बल्लेबाज ने लगाया छक्का, पिता ने स्टैंड में पकड़ा जबरदस्त कैच; सामने आया वीडियो

Photo Credit: X@BBL Snapshots
Photo Credit: X@BBL Snapshots

Liam Haskett Father Caught Catch in Stand BBL: बिग बैश लीग के 14वें सीजन का 31वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया। इस मैच को एडिलेड की टीम 56 रन से जीतने में सफल रही। मुकाबले के दौरान मैदान पर एक ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, नाथन मैक्स्वीनी ने लियाम हास्केट को एक छक्का पड़ा और स्टैंड में मौजूद गेंदबाज के पिता ने कैच लपक लिया।

Ad

दरअसल, यह वाकया ब्रिस्बेन की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में देखने को मिला। एडिलेड की ओर से इस ओवर को लियाम हास्केट ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर नाथन मैक्स्वीनी ने जबरदस्त शॉट खेलते हुए डीप स्क्वायर के ऊपर से छक्का लगाया। इस दौरान स्टैंड में हास्केट के माता-पिता भी मौजूद थे। उनके पिता ने गेंद को लपक लिया। इस वाकये को देखने के बाद कमेंटेटर्स भी हैरान हो गए।

आप भी देखें वीडियो:

Ad

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में लियाम हास्केट की काफी धुनाई हुई। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च किए और कोई विकेट भी नहीं ले सके।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 56 रन से जीता मुकाबला

इस मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी। पहले खेलते हुए एडिलेड के बल्लेबाजों की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। क्रिस लिन और शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े थे। लिन ने 20 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं, शॉर्ट ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 7 छ्क्के शामिल रहे। इन दोनों के अलावा एलेक्स रॉस ने भी नाबाद 44 रन की अहम पारी खेली। इन पारियों की मदद से एडिलेड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे।

टारगेट का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन की पूरी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 195 रन पर ढेर हो गई थी। टीम की ओर से सबसे अधिक रन नाथन मैक्स्वीनी (43) के बल्ले से निकले। डी आर्सी शॉर्ट ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications