इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket team) की हेड कोच लिसा केटली (Lisa Keightley) ने इस सीजन के अंत के बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया है और वो अनुबंध नहीं बढ़ाना चाहती हैं। इसकी जानकारी लिसा ने ईसीबी को दे दी है।
इंग्लैंड अब नए कोच की खोज करेगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2023 टी20 वर्ल्ड कप के लिए करीब 6 महीने का समय बचेगा। केटली का इंग्लिश टीम के साथ आखिरी सीरीज भारत के खिलाफ होगी, जो 10 सितंबर से शुरू होगी।
हीथर नाइट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ 2019 में केटली जुड़ी थीं, जिन्होंने अपने मार्गदर्शन में टीम को 2022 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और 2020 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। बारिश के कारण 2020 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड की टीम नहीं पहुंच सकी थी। बर्मिंघम में संपन्न कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान इंग्लैंड को ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली थी।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट की निदेशक जोनाथन फिंच ने कहा, 'लिसा ने पिछले ढाई साल में जो समर्पण और जोश दिखाया है, उसके हम आभारी हैं। पिछले 12 महीने में हमने प्रतिस्पर्धा बढ़ती देखी और लिसा ने युवाओं व अनुभवी खिलाड़ियों के साथ शानदार रिश्ता बनाया।'
फिंच ने आगे कहा, 'अंतरराष्ट्रीय टीम को लीड करना चुनौतीपूर्ण है। महामारी के दौरान यह ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। मैदान के बाहर हमारे सबसे कड़े समय में भी लिसा ने टीम में विकास करना जारी रखा।'
अंतरिम सीईओ क्लेयर कॉनर ने कहा, 'मैं लिसा को ढाई सालों तक उनके शानदार प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जब वो ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करती थीं तो लिसा कड़ी विरोधी थीं और वो उसी गर्व, जुनून को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए लेकर आईं। वो जीत के लिए उत्साही रहीं।'
कॉनर ने आगे कहा, 'टीम को लिसा के साथ करके शानदार लगा और मुझे पता है कि वो मेरे साथ जुड़कर लिसा को नई चुनौती के लिए शुभकामनाएं देंगे।'