वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, अबाहानी टीम के कप्तान ने मंगलवार को बीएसकेपी-3 मैदान पर गाजी ग्रुप टीम के खिलाफ खेलते हुए 55 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिलने पर मैदान पर उतरे तमीम इस मुकाम से सिर्फ 38 रन दूर थे। तमीम ने 187 लिस्ट ए पारियों में आठ शतकों और 41 अर्धशतक की मदद से छह हजार रन बनाए हैं। तमीम ने एकदिवसीय मैचों में 4,713 रन बनाए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिस्ट ए मैचों जिनमें अभ्यास मैच भी शामिल हैं, में 4,899 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लीग में अभी तक आठ मैचों में 326 रन पूरे कर लिए हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor