#2 अमित मिश्रा (तीन बार)
आईपीएल इतिहास की दूसरी हैट्रिक लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है, अमित मिश्रा ने 15 मई 2008 को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली थी। इस दौरान उन्होंने रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और आर पी सिंह को अपनी लगातार तीन गेंदो पर शिकार बनाया था। जिस की बदौलत दिल्ली ने 12 रन से ये मुक़ाबला जीता था। लेकिन अमित मिश्रा ने इसके बाद भी दो बार हैट्रिक ली , 2011 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की ओर खेलते हुए किंग्स-XI पंजाब के ख़िलाफ़ अपनी दूसरी हैट्रिक ली थी और फिर आईपीएल 2013 में सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा रहे मिश्रा ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ भी हैट्रिक अपने नाम की थी। आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ अमित मिश्रा ही हैं, मिश्रा ने तीन हैट्रिक अपने नाम की है। अमित मिश्रा फ़िलहाल दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे हैं।