मार्च 2021 में कुल मिलाकर 30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक बचे हुए मैच के अलावा टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज के बचे हुए तीन मैच खेलेगी। श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, वहीं बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर रहेगी। इसके अलावा यूएई में अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच भी मैच खेले जाएंगे।
आइये नज़र डालते हैं मार्च 2021 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर
अफगानिस्तान vs ज़िम्बाब्वे (अबू धाबी, यूएई में)
पहला टेस्ट : 2-6 मार्च, 2021
दूसरा टेस्ट : 10-14 मार्च, 2021
पहला टी20 - 17 मार्च, 2021
दूसरा टी20 - 19 मार्च, 2021
तीसरा टी20 - 20 मार्च, 2021
ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा
तीसरा टी20 - 3 मार्च, वेलिंग्टन
चौथा टी20 - 5 मार्च, वेलिंग्टन
पांचवां टी20 - 7 मार्च, वेलिंग्टन
श्रीलंका का वेस्टइंडीज दौरा
पहला टी20 - 3 मार्च, एंटिगा
दूसरा टी20 - 5 मार्च, एंटिगा
तीसरा टी20 - 7 मार्च, एंटिगा
पहला वनडे - 10 मार्च, नॉर्थ साउंड
दूसरा वनडे - 12 मार्च, नॉर्थ साउंड
तीसरा वनडे - 14 मार्च, नॉर्थ साउंड
पहला टेस्ट : 21-25 मार्च, नॉर्थ साउंड
दूसरा टेस्ट : 29 मार्च - 2 अप्रैल, नॉर्थ साउंड
इंग्लैंड का भारत दौरा
चौथा टेस्ट: 4-8 मार्च, अहमदाबाद
पहला टी20 - 12 मार्च, अहमदाबाद
दूसरा टी20 - 14 मार्च, अहमदाबाद
तीसरा टी20 - 16 मार्च, अहमदाबाद
चौथा टी20 - 18 मार्च, अहमदाबाद
पांचवां टी20 - 20 मार्च, अहमदाबाद
पहला वनडे - 23 मार्च, पुणे
दूसरा वनडे - 26 मार्च, पुणे
तीसरा वनडे - 28 मार्च, पुणे
बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा
पहला वनडे - 20 मार्च, डुनेडिन
दूसरा वनडे - 23 मार्च, क्राइस्टचर्च
तीसरा वनडे - 26 मार्च, वेलिंग्टन
पहला टी20 - 28 मार्च, हैमिल्टन
दूसरा टी20 - 30 मार्च, नेपियर
तीसरा टी20 - 1 अप्रैल, ऑकलैंड
(सीरीज खत्म होने की वजह से आखिरी टी20 को इसी महीने के शेड्यूल में डाला गया है)
यह भी पढ़ें - भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पूरा कार्यक्रम (PDF)