एक ही वनडे मैच में शतक और 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में है
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में है

क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम होती है। अगर किसी टीम में 2-3 बढ़िया ऑलराउंडर्स हैं तो वो टीम काफी संतुलित बन जाती है। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो पार्ट टाइम गेंदबाज होते हैं लेकिन नाजुक मौके पर विकेट निकालकर टीम को मैच जिता देते हैं।

क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को मैच जिताया है। तो इस कड़ी में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों की लिस्ट जिन्होंने एक ही वनडे मैच में शतक भी लगाया और 4 विकेट भी चटकाए।

1.विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बनाने के अलावा 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

2.नाथन एस्टल

न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने पाकिस्तान के खिलाफ 1997 में मोहाली में 117 रन बनाने के अलावा 43 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

3.सचिन तेंदुलकर

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका में 141 रन बनाने के अलावा 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

4.सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में नाबाद 130 रन बनाने के अलावा 21 रन देकर 4 विकेट भी लिए थे।

5.सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 122 रनों की पारी खेली थी और साथ ही 39 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

6.फीको क्लापेनबर्ग

नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने नामीबिया के खिलाफ 2003 में 121 रन बनाने के लिए 42 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

7.क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी ये कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में नाबाद 112 रन बनाने के अलावा 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

8.शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने हांगकांग के खिलाफ 2004 में 118 रन बनाए थे और 19 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए थे।

9.पॉल कोलिंगवुड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए थे और 31 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

10.युवराज सिंह

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में 118 रन भी बनाए थे और 28 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए थे।

11.तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने जिम्ब्बावे के खिलाफ 118 रन बनाने के अलावा सिर्फ 4 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

12.शकिब अल हसन

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ये कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ कर चुके हैं।

13.मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाने के लिए 41 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

14.रोहन मुस्तफा

यूएई के रोहन मुस्तफा भी वनडे में 100 रन बनाने के अलावा 4 विकेट ले चुके हैं।

15.आकिब इलियास

ओमान के आकिब ने नेपाल के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाने के अलावा 36 रन देकर 4 विकेट भी लिए थे।

Quick Links