2. इरफान पठान
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान हैं। इरफान पठान ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया था। उनके इस हैट्रिक की सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट ली थी। 2006 के कराची टेस्ट मैच में इरफान पठान ने सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
3.जसप्रीत बुमराह
इस समय दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने डैरेन ब्रावो, ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट कर अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की। ये मैच भारत ने 257 रनों के विशाल अंतर से जीता और सीरीज भी अपने नाम की।
Edited by सावन गुप्ता