भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट

India v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019

वनडे

1.चेतन शर्मा

चेतन शर्मा
चेतन शर्मा

वनडे में भारत की तरफ से सबसे पहले हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम है। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में ये कारनामा किया था। अपनी हैट्रिक के दौरान उन्होंने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को आउट किया था।

2.कपिल देव

पूर्व कप्तान कपिल देव
पूर्व कप्तान कपिल देव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में हैट्रिक ली थी। उन्होंने रोशन महानमा, रमेश रत्नायके और सनथ जयसूर्या को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी। उस समय वनडे में हैट्रिक लेने वाले वो दूसरे भारतीय गेंदबाज थे।

3.कुलदीप यादव

हैट्रिक विकेट के दौरान कुलदीप यादव
हैट्रिक विकेट के दौरान कुलदीप यादव

कुलदीप यादव दो बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। सबसे पहले उन्होंने 2017 में ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाई थी। उन्होंने मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को 3 लगातार गेंदों पर आउट किया था।

इसके बाद कुलदीप यादव ने 18 दिसंबर 2019 को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाई। कुलदीप ने शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की।

4.मोहम्मद शमी:

हैट्रिक विकेट के बाद मोहम्मद शमी
हैट्रिक विकेट के बाद मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी। उन्होंने मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया था। उनके इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में जीत मिली थी।

Quick Links