बैंगलूर में आयोजित हुए बीसीसीआई के नमन क्रिकेट अवॉर्ड में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान अलग- अलग कैटेगरी में कई खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिले। विराट कोहली को दो पॉली उमरीगर अवॉर्ड मिले। 2016-17 और 2017-18 के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया।
कोहली के अलावा अलग-अलग कैटेगरी में कई खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला:
परवेज रसूल: लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए) जलज सक्सेना: लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए) दिवेश पठानी:लाला अमरनाथ अवॉर्ड (सीमित ओवरों के घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)
कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: अंशुमन गायकवाड़ (2017, 18 सीजन के लिए), स्वर्गीय पंकज रॉय (2016-17 सीजन के लिए) लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर वुमेन: सुधा शाह बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड: अब्बास अली बेग और नारेन ताम्हरे (2016-17 सीजन के लिए), स्वर्गीय बुधी कुंदेरन (2017-18 के लिए) स्मृति मंधाना: बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड (महिला कैटेगरी, 2017-18 सीजन के लिए)
हरमनप्रीत कौर: बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड (महिला कैटेगरी, 2016-17 सीजन के लिए)
आपको बता दें ये अवॉर्ड 2016-17 और 2017-18 सीजन के लिए एक साथ दिए गए।