बीसीसीआई के अवॉर्ड समारोह में सम्मानित होने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

बैंगलूर में आयोजित हुए बीसीसीआई के नमन क्रिकेट अवॉर्ड में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस दौरान अलग- अलग कैटेगरी में कई खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिले। विराट कोहली को दो पॉली उमरीगर अवॉर्ड मिले। 2016-17 और 2017-18 के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया।

कोहली के अलावा अलग-अलग कैटेगरी में कई खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला:

क्रुणाल पांड्या: लाला अमरनाथ अवॉर्ड ( सीमित ओवरों के घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)

परवेज रसूल: लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए) जलज सक्सेना: लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए) दिवेश पठानी:लाला अमरनाथ अवॉर्ड (सीमित ओवरों के घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए)

प्रियांक पांचाल: माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए)
मयंक अग्रवाल: माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए)
शाहबाज नदीम: माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए)
अनिल डांडेकर: बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड (घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन अंपायरिंग के लिए)
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल: बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवॉर्ड

कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: अंशुमन गायकवाड़ (2017, 18 सीजन के लिए), स्वर्गीय पंकज रॉय (2016-17 सीजन के लिए) लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर वुमेन: सुधा शाह बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड: अब्बास अली बेग और नारेन ताम्हरे (2016-17 सीजन के लिए), स्वर्गीय बुधी कुंदेरन (2017-18 के लिए) स्मृति मंधाना: बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड (महिला कैटेगरी, 2017-18 सीजन के लिए)

हरमनप्रीत कौर: बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड (महिला कैटेगरी, 2016-17 सीजन के लिए)

आपको बता दें ये अवॉर्ड 2016-17 और 2017-18 सीजन के लिए एक साथ दिए गए।