WPL 2023 सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने भी 19 अक्टूबर को अपने महिला स्क्वाड (Delhi Capitals Women Team) से रिलीज और रिटेन की गई खिलाड़ियों के नाम जारी किये। फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वाड में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं और उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जिन्होंने पिछले सीजन अच्छा किया था। मेग लैनिंग की अगुवाई में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। लीग स्टेज में टीम टॉप पर रही थी, जबकि फाइनल में मुंबई इंडियंस से मात मिली थी। कुल मिलाकर टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अगले सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को रिटेन और सबसे कम 3 खिलाड़ियों को रिलीज किया।
फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज अपर्णा मंडल, ओपनिंग बल्लेबाज जसिया अख्तर और अमेरिकी तेज गेंदबाजी तारा नॉरिस को रिलीज किया।
नॉरिस WPL में खेलने वाली पहली और अभी तक एकमात्र एसोसिएट नेशन की खिलाड़ी थीं और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में घातक गेंदबाजी भी की थी। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पांच विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी थी। हालाँकि, इसके बाद अगले चार मैचों में उन्हें ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी और उन्होंने लीग का समापन पांच मैचों में सात विकेट के साथ किया था।
दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में अब सिर्फ तीन स्लॉट खाली हैं और इनमें से एक विदेशी खिलाड़ी का है। उनके पास ऑक्शन के लिए 2.25 करोड़ की पर्स वैल्यू है। देखना होगा कि आगामी सीजन से पहले टीम इन स्लॉट के लिए किन खिलाड़ियों का चयन करती है।
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा रिटेन और रिलीज की गईं खिलाड़ियों की लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, जेस जोनासन*, लॉरा हैरिस*, मरिजाने कैप*, मेग लैनिंग*, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टी साधू
रिलीज खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस*
नोट : * विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है।