दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज गेंदबाज को WPL के अगले सीजन से पहले किया गया रिलीज, यूपी वॉरियर्ज ने जारी की लिस्ट 

यूपी वॉरियर्ज का प्रदर्शन उद्धघाटन सीजन में मिलाजुला रहा था
यूपी वॉरियर्ज का प्रदर्शन उद्धघाटन सीजन में मिलाजुला रहा था

WPL 2023 में तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) ने भी अन्य टीमों की तरह 19 अक्टूबर को आगामी सीजन से पहले रिटेन और रिलीज की गई खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी। चैंपियन मुंबई इंडियंस की तरह ही यूपी की टीम ने भी 13 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में बरकरार रखा है, जबकि चार खिलाड़ियों को विदाई दी है। एलिसा हीली की अगुवाई में टीम ने पहले सीजन में एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था, जहाँ उसे मुंबई इंडियंस से हारकर फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा था।

उन्होंने कप्तान एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा और सोफी एक्लेस्टन जैसी खिलाड़ियों को बरकरार रखा है जबकि दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को रिलीज कर दिया। इसके अलावा टीम ने देविका वैद्य, सिमरन शेख और शिवली शिंदे को भी बाहर कर दिया।

शबनीम को रिलीज करने के पीछे की मुख्य वजह शायद टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से उनका फिट न बैठना भी है। उन्होंने उद्धघाटन सीजन में तीन मैचों में 8.76 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए थे।

कोच जॉन लुईस ने टीम द्वारा रिटेन और रिलीज किये गए खिलाड़ियों के फैसले को लेकर कहा,

यूपी वॉरियर्ज में, हम अपनी टीम के कोर को बनाए रखने के बारे में वास्तव में उत्साहित हैं जिसने हमें पिछले साल डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया था। हम अपने सभी खिलाड़ियों के योगदान और प्रयासों को महत्व देते हैं और आगामी सत्रों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। डब्ल्यूपीएल 2024 में यह एक कठिन चुनौती होगी और हम सभी इस चुनौती को लेने के लिए उत्सुक हैं।

आगामी सीजन से पहले यूपी के स्क्वाड में पांच स्लॉट खाली हो गए हैं, जिसमें से एक स्लॉट विदेशी खिलाड़ी का है। अब उनके पास इन स्लॉट्स को भरने के लिए 4 करोड़ की पर्स वैल्यू है और इसका उपयोग वो कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को लाने में करना चाहेंगे।

यूपी वॉरियर्ज के द्वारा रिटेन और रिलीज की गईं खिलाड़ियों की लिस्ट

रिटेन खिलाड़ी: एलिसा हीली*, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस*, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल*, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टन*, ताहलिया मैक्ग्रा*

रिलीज खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल*, शिवली शिंदे, सिमरन शेख

नोट : * विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now