वनडे क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने काफी सफलता हासिल की है। कई बड़े गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में काफी विकेट हासिल किए हैं। किसी भी फॉर्मेट में विकेट लेना आसान काम नहीं होता है। गेंदबाज को सही लाइन लेंथ के साथ गेंद डालना होता है। इसके अलावा बल्लेबाज कभी-कभी खुद गलती करके भी अपना विकेट गंवा देते हैं।
गेंदबाजों को विकेट लेने में भले ही काफी मशक्कत करनी पड़ती हो लेकिन कई ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं, जिन्हें अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया है। तो आइए जानते हैं उन सभी गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया है।
वनडे करियर में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज जिन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड किए हैं
1.ज्योफ अर्नोल्ड (इंग्लैंड)
अर्नोल्ड ने 1972 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया था।
2.क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)
क्लाइव लॉयड ने 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में पहली ही गेंद पर विकेट लिया था।
3.शाहिद महबूब (पाकिस्तान)
शाहिद महबूब ने 1982/83 में भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था।
4.शेन थॉमसन (न्यूजीलैंड)
थॉमसन ने भारत के खिलाफ 1989/90 में ये कारनामा किया था।
5.इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)
इंजमाम का नाम पढ़कर आप चौंक गए होंगे लेकिन वो भी ये कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1991/92 में पहली गेंद पर विकेट लिया था।
6.एवर्टन मातमबनाड्जो (जिम्बाब्वे)
एवर्टन ने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ 1996/1997 में किया था।
7.सदगोपन रमेश (भारत)
सदगोपन रमेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट लिया था।
8.वावेल हिंड्स (वेस्टइंडीज)
वावेल ने भारत के खिलाफ 1999/2000 में ये कारनामा किया था।
9.जोसेफट अबाबू (केन्या)
जोसेफट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नैरोबी में ये कारनामा किया था।
10.चरिथा बुद्धिका (श्रीलंका)
चरिथा ने शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया था।
इसके अलावा इस लिस्ट में और भी कई गेंदबाज हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
मार्टिन वैन जारसवेल्ड, मोंडे जोंडेकी, कौशल लोकुआरच्ची, रिक्की क्लार्क, फिडेल एडवर्ड्स, केविन ओ ब्रायन, एलिजा ओटिनो, एमटीटी मिरांडो, पार्थ देसाई, भुवनेश्वर कुमार, केनेथ कामुक्य, एंड्रू मैथिसन, एहसान खान, मोसाद्देक हुसैन, कीमो पॉल और एन्सले एन्डलोवू।