वनडे क्रिकेट की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1971 में हुई और तब से लेकर अभी तक 4255 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने शतक लगाए और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम किये। इसके अलावा काफी बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो अभाग्यशाली रहे और काफी बार उन्हें 'नर्वस नाइनटीज' का शिकार होना पड़ा।
नर्वस नाइनटीज में सबसे अभाग्यशाली वह बल्लेबाज होता है, जो 99 के स्कोर पर आउट हो जाता है। वनडे क्रिकेट में अभी तक 34 मौके आये हैं, जब बल्लेबाज 99 के स्कोर ओर आउट हुए। इसके अलावा 15 ऐसे मौके भी हैं, जब बल्लेबाज 99 के स्कोर पर नाबाद रहे और अपना शतक नहीं पूरा कर सके।
वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (3 बार) और सनथ जयसूर्या (2 बार) ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एक से ज्यादा बार वनडे में 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा (18) नर्वस नाइनटीज के स्कोर भी हैं।
भारत के अलावा वनडे में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले बाकी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
ज्योफ्री बॉयकॉट vs ऑस्ट्रेलिया, 20 अगस्त 1980, ओवल
एलन लैंब vs भारत, 4 जून 1982, ओवल
क्रिस ब्रॉड vs पाकिस्तान, 21 मई 1987, ओवल
रमीज़ राजा vs इंग्लैंड, 20 नवंबर 1987, कराची
लांस क्लूजनर vs श्रीलंका, 8 नवंबर 1997, लाहौर
रोमश कालूवितरणा vs ज़िम्बाब्वे, 18 दिसंबर 1999, हरारे
मैथ्यू हेडन vs भारत, 25 मार्च, 2001, बैंगलोर
सनथ जयसूर्या vs भारत, 5 अगस्त 2001, कोलंबो
ग्रीम स्मिथ vs श्रीलंका, 29 नवंबर 2002, सेंचुरियन
सनथ जयसूर्या vs इंग्लैंड, 17 जनवरी 2003, एडिलेड
एडम गिलक्रिस्ट vs श्रीलंका, 7 मार्च 2003, सेंचुरियन
स्टीफन फ्लेमिंग vs इंग्लैंड, 4 जुलाई 2004, ब्रिस्टल
एंड्रू फ़्लिंटॉफ़vs भारत, 3 सितम्बर 2004, ओवल
क्रिस गेल vs बांग्लादेश, 15 सितम्बर 2004, साउथैम्पटन
इयोन मॉर्गन vs स्कॉटलैंड, 5 अगस्त 2006, आयर
जेपी डुमिनी vs आयरलैंड, 15 मार्च 2011, कोलकाता
तिलकरत्ने दिलशान vs दक्षिण अफ्रीका, 31 जकुली 2013, कोलंबो
जोस बटलर vs वेस्टइंडीज, 5 मार्च 2014, नॉर्थ साउंड (एंटिगा)
ल्यूक रोंकी vs दक्षिण अफ्रीका, 21 अक्टूबर 2014
एबी डीविलियर्स vs यूएई, 12 मार्च 2015, वेलिंग्टन
चामू चिभाभा vs पाकिस्तान, 29 मई 2015, लाहौर
कुसल परेरा vs वेस्टइंडीज, 4 नवंबर 2015, कोलंबो
एलेक्स हेल्स vs दक्षिण अफ्रीका, 6 फरवरी 2016, पोर्ट एलिज़ाबेथ
पॉल स्टर्लिंग vs अफगानिस्तान, 19 मार्च 2017, ग्रेटर नोएडा
मुशफिकुर रहीम vs पाकिस्तान, 26 सितम्बर 2018, अबू धाबी
बेन स्टोक्स vs भारत, 26 मार्च 2021, पुणे
भारत की तरफ से 99 के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
कृष्णमाचारी श्रीकांत vs इंग्लैंड, 27 दिसंबर 1984, कटक
वीवीएस लक्ष्मण vs वेस्टइंडीज, 9 नवंबर 2002, नागपुर
राहुल द्रविड़ vs पाकिस्तान, 13 मार्च 2004, कराची
सचिन तेंदुलकर vs दक्षिण अफ्रीका, 26 जून 2007, बेलफास्ट
सचिन तेंदुलकर vs इंग्लैंड, 24 अगस्त 2007, ब्रिस्टल
सचिन तेंदुलकर vs पाकिस्तान, 8 नवंबर 2007, मोहाली
विराट कोहली vs वेस्टइंडीज, 24 नवंबर 2013, विशाखापट्ट्नम
रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया, 23 जनवरी 2016, सिडनी
नोट - वीरेंदर सहवाग 99 के स्कोर पर नॉट आउट रहे थे, यह रिकॉर्ड उन्होंने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में बनाया था