आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रिंकू सिंह का ऐतिहासिक प्रदर्शन (Photo Credit - IPLT20)
रिंकू सिंह का ऐतिहासिक प्रदर्शन (Photo Credit - IPLT20)

3.राहुल तेवतिया vs शेल्डन कॉट्रेल, आईपीएल 2020

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने ये कारनामा आईपीएल के 13वें सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान किया था। राजस्थान की टीम 224 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद राहुल तेवतिया को पिंच हिटिंग के लिए भेजा गया।

हालांकि राहुल तेवतिया के बल्ले से शुरुआत की 20 गेंदों पर बिल्कुल भी रन नहीं निकले और उनका स्ट्राइक रेट 50 से भी कम था। दूसरी तरफ से संजू सैमसन ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे लेकिन राहुल तेवतिया कई डॉट बॉल खेल रहे थे। ऐसे में कई लोग ये सवाल उठाने लगे कि शायद राजस्थान रॉयल्स ने तेवतिया को पहले भेजकर बड़ी गलती कर दी है, जबकि डगआउट में रॉबिन उथप्पा जैसा बल्लेबाज मौजूद था।

हालांकि इन सबके बावजूद तेवतिया ने अपना हौंसला नहीं खोया और आखिरी पलों में जाकर मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के खिलाफ एक छक्का लगाया। इसके बाद पारी का 19वां ओवर शेल्डन कॉट्रेल करने आए। तेवतिया ने कॉट्रेल के इस ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए और आखिर में जाकर राजस्थान रॉयल्स ने 224 के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज है और तेवतिया के उस 5 छक्के ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया।

Quick Links