# कगिसो रबाडा (6/16 vs बांग्लादेश 2015)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 10 जुलाई 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में वनडे डेब्यू किया था और पहले ही मैच में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर चौंका दिया था। रबाडा ने लगातार तीन गेंदों पर तमीम इक़बाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह को आउट करके डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।
रबाडा ने 8 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 40 ओवरों वाले मैच में बंगलादेश की टीम सिर्फ 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 32वें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
Edited by निशांत द्रविड़