2005 में टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत हुई थी और तब से ये बल्लेबाजों के खेल के तौर पर ही जाना जाता है। हालाँकि गेंदबाजों ने भी समय-समय पर बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना योगदान खेल के इस छोटे प्रारूप में दिया है। टी20 में गेंदबाजों को सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी मिलती है और ऐसे में उन्हें पिच और बल्लेबाजी को समझने का बहुत ही कम समय मिलता है।
इसी वजह से गेंदबाजों को अगर दो विकेट भी मिलते हैं तो उसे एक अच्छा स्पेल माना जाता है। अगर कोई गेंदबाज चार या पांच विकेट ले लेता है तो इसे एक उपलब्धि ही माना जाता है। टेस्ट और एकदिवसीय में तो गेंदबाज पांच विकेट लेते रहते हैं लेकिन टी20 में ऐसा काफी कम देखने को मिलता है और इसी वजह से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अभी तक सिर्फ 11 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए।
आइये उन गेंदबाजों पर नज़र डालते हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक पारी में 5 विकेट लिया है:
#लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
लसिथ मलिंगा
दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 226 वनडे और 84 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 101 विकेट लिए, जिसमें 3 बार एक पारी में 5 विकेट शामिल है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/50 रही जो उन्होंने 2010 में भारत के खिलाफ हासिल किया था। वनडे में उन्होंने 338 विकेट लिए हैं, जिसमें 8 बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं। उन्होंने केन्या के खिलाफ 2011 विश्व कप में 38 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
जहाँ तक टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात है, तो उन्होंने 84 मैचों में 107 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लिया है। 2019 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा 2012 वर्ल्ड टी20 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए थे।
# टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 88 टेस्ट खेले हैं और इसमें उन्होंने 347 विकेट लिए हैं। साउदी ने टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 14 बार किया है और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/64 है जो उन्होंने भारत के विरुद्ध 2012 में हासिल किया था। एकदिवसीय में उन्होंने अभी तक 148 मैच खेले हैं और 199 विकेट लिए हैं। पारी में 5 विकेट उन्होंने 3 बार लिया है और 2015 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
टी20 में उन्होंने 99 मैचों में 121 विकेट लिए हैं और इसमें उन्होंने पारी में एक बार 5 विकेट भी लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में उन्होंने 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
# अजंता मेंडिस (श्रीलंका)
अजंता मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 19 टेस्ट में 70 विकेट लिए और इसमें उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लिए। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/99 रही जो उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया था। एकदिवसीय में उन्होंने 87 मैचों में 152 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 2008 एशिया कप फाइनल में किया गया प्रदर्शन (6/13) उनका सर्वश्रेष्ठ रहा और उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लिए।
टी20 में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है और उन्होंने 39 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक पारी में दो बार 6 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/8 रही जो उन्होंने 2012 वर्ल्ड टी20 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हासिल किया था। इसके अलावा 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक पारी में 6 विकेट लिया था।
# उमर गुल (पाकिस्तान)
उमर गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट खेलकर 163 विकेट लिए हैं और इसमें उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/135 है जो उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी। 130 वनडे खेलने वाले गुल ने 179 विकेट लिए और इसमें दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/42 है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में हासिल किया था।
60 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में गुल ने अभी अक 85 विकेट लिए हैं और इसमें उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लिया है। उन्होंने 2009 वर्ल्ड टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/6 के आंकड़े दर्ज किये थे। इसके अलावा 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 5/6 के आंकड़े ही दर्ज किये थे।
# इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)
इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट में 57 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 2 बार पारी में 5 विकेट लिए। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/32 रही, जो उन्होंने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल किया था। वनडे में उन्होंने 107 मैचों में 173 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट लिए और 7/45 (vs वेस्टइंडीज, 2016) उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
38 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 63 विकेट हैं और उन्होंने पारी में दो बार 5 विकेट लिए। 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा 2018 में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 23 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
# भुवनेश्वर कुमार (भारत)
भारत की तरफ से अभी तक 21 टेस्ट खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 63 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 पारी में 5 विकेट लिए हैं। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/82) किया था। 121 वनडे में भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 141 विकेट लिए हैं और एक बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने अभी तक 79 मैचों में 85 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पारी में 5 विकेट शामिल है। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा 2022 एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
# कुलदीप यादव (भारत)
कुलदीप यादव ने अभी तक 7 टेस्ट खेले हैं और 26 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में वेस्टइंडीज (5/57) के खिलाफ आया था। 72 वनडे मैचों में कुलदीप के नाम 118 विकेट हैं, जिसमें एक बार पारी में 5 विकेट शामिल है। 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
25 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 44 विकेट लेने वाले कुलदीप ने अभी तक इस फॉर्मेट में एक बार पारी में 5 विकेट लिया है। 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
# शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 63 टेस्ट में 225 विकेट लिए हैं और पारी में 19 बार उन्होंने 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 36 रन देकर 7 विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वनडे में उन्होंने अभी 221 मैच खेलकर 285 विकेट लिए हैं, जिसमें 3 बार पारी में 5 विकेट शामिल है। 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/29) किया था।
103 टी20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब के नाम 122 विकेट है और एक पारी उन्होंने पारी में 5 विकेट भी लिए हैं। 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
# राशिद खान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने अभी तक 5 टेस्ट में 34, 83 वनडे में 158 और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 118 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है और 2021 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/137) किया था। वनडे में राशिद खान ने अभी तक 4 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं और 7/18 (वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017) उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में राशिद ने अभी तक दो बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। 2017 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 2019 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
# जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज़)
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 56 टेस्ट में 142 विकेट लिए हैं और पारी में 8 बार उन्होंने 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वनडे में उन्होंने अभी 131 मैच खेलकर 153 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पारी में 5 विकेट शामिल है। 2017 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/27) किया था।
46 टी20 अंतरराष्ट्रीय में होल्डर के नाम 46 विकेट है और एक पारी उन्होंने पारी में 5 विकेट भी लिए हैं। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
# लुंगी एनगीडी (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज लुंगी एनगीडी ने अभी तक 15 टेस्ट में 49, 40 वनडे में 66 और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने तीन बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है और 2018 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/39) किया था। वनडे में एनगीडी ने अभी तक एक बार पारी में 5 विकेट लिए हैं और 6/58 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020) उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में एनगीडी ने अभी तक एक बार पारी में 5 विकेट लिया है। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 39 रन देकर 5 विकेट लिए थे।