# टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 88 टेस्ट खेले हैं और इसमें उन्होंने 347 विकेट लिए हैं। साउदी ने टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 14 बार किया है और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/64 है जो उन्होंने भारत के विरुद्ध 2012 में हासिल किया था। एकदिवसीय में उन्होंने अभी तक 148 मैच खेले हैं और 199 विकेट लिए हैं। पारी में 5 विकेट उन्होंने 3 बार लिया है और 2015 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
टी20 में उन्होंने 99 मैचों में 121 विकेट लिए हैं और इसमें उन्होंने पारी में एक बार 5 विकेट भी लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में उन्होंने 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
# अजंता मेंडिस (श्रीलंका)
अजंता मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 19 टेस्ट में 70 विकेट लिए और इसमें उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लिए। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/99 रही जो उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया था। एकदिवसीय में उन्होंने 87 मैचों में 152 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 2008 एशिया कप फाइनल में किया गया प्रदर्शन (6/13) उनका सर्वश्रेष्ठ रहा और उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लिए।
टी20 में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है और उन्होंने 39 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक पारी में दो बार 6 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/8 रही जो उन्होंने 2012 वर्ल्ड टी20 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हासिल किया था। इसके अलावा 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक पारी में 6 विकेट लिया था।