साल 2017 भारतीय टीम के बल्लेबजों के लिए शानदार रहा। सभी बल्लेबाजों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें खासतौर पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की लाजवाब बल्लेबाजी देखने को मिली। सभी ने घरेलू पिचों के अलावा विदेशी सरजमीं पर भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। इन बल्लेबाजों में से कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहे, जिन्होंने शतकीय पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया। भारत की तरफ से इस साल क्रिकेट के टेस्ट और वनडे प्रारूप में 5 दोहरे शतक लगाये गए। साल 2017 में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाये गए दोहरे शतकों पर एक नजर: विराट कोहली 204, भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद टेस्ट भारत दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आई बांग्लादेश टीम के खिलाफ मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस साल का पहला दोहरा शतक हैदराबाद के मैदान पर जड़ा। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 246 गेंदों पर 204 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 24 चौके शामिल रहे। विराट की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 600 से ऊपर रन बनाये और मैच को एकतरफा करते हुए 208 रनों से जीत लिया। कोहली को दोहरा शतक लगाने के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया। चेतेश्वर पुजारा 202, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, रांची टेस्ट ऑस्ट्रलियाई टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए आई। पुणे में हुए पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 333 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच भारतीय टीम ने वापसी की और बेंगलुरु टेस्ट को जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया। सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला गया। इस मैच में भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंदों पर 202 रनों की मैराथन पारी खेली, जिसमें 21 चौके शामिल रहे। पुजारा की इस पारी की बदलौत मैच ड्रा रहा लेकिन सीरीज का आखिरी मैच भारत ने जीतते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। विराट कोहली 213, भारत बनाम श्रीलंका, नागपुर टेस्ट भारत ने साल के मध्य में श्रीलंका में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती। उसके बाद श्रीलंकाई टीम साल के अंत में भारत दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलने आई। पहला टेस्ट कोलकाता में बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने श्रीलंका पर कप्तान कोहली के दोहरे शतक की बदौलत पारी एवं 239 रनों से जीत हासिल की। विराट कोहली ने इस मैच में 267 गेंदों पर 17 चौके व 2 छक्कों की सहायता से 213 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत भारत ने यह मैच जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। विराट कोहली 243, भारत बनाम श्रीलंका, दिल्ली टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ा। अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए उन्होंने दिल्ली टेस्ट में भी उम्दा स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक जड़ा। विराट कोहली ने केवल 287 गेंदों पर 243 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 25 शानदार चौके शामिल रहे। हालांकि श्रीलंकाई टीम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को ड्रा करा दिया लेकिन कोहली ने इस साल का अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और उन्हें इस मैच में 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया। रोहित शर्मा 208, भारत बनाम श्रीलंका, मोहाली वनडे भारतीय टीम की तरफ से इस साल 5 दोहरे शतक लगे, जिसमें एकमात्र दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में जड़ा। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया और ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले बल्लेबाज बने। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने शर्मनाक बल्लेबाजी करते हुए गवां दिया लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की। रोहित शर्मा ने मात्र 153 गेंदों पर शानदार 208 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के भी लगाये। भारत ने यह मुकाबला एकतरफा 141 रनों से जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर किया और सीरीज का आखिरी मैच भी भारत ने अपने नाम करते हुए, रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली वनडे सीरीज जीती।