साल 2017 में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाये गए दोहरे शतकों की लिस्ट

Rahul
चेतेश्वर पुजारा 202, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, रांची टेस्ट
cricket-india-v-australia-3rd-test-d4_5e03af4a-0c87-11e7-ba13-f6aef3964879

ऑस्ट्रलियाई टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए आई। पुणे में हुए पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 333 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच भारतीय टीम ने वापसी की और बेंगलुरु टेस्ट को जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया। सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला गया। इस मैच में भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंदों पर 202 रनों की मैराथन पारी खेली, जिसमें 21 चौके शामिल रहे। पुजारा की इस पारी की बदलौत मैच ड्रा रहा लेकिन सीरीज का आखिरी मैच भारत ने जीतते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।