श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ा। अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए उन्होंने दिल्ली टेस्ट में भी उम्दा स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक जड़ा। विराट कोहली ने केवल 287 गेंदों पर 243 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 25 शानदार चौके शामिल रहे। हालांकि श्रीलंकाई टीम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को ड्रा करा दिया लेकिन कोहली ने इस साल का अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और उन्हें इस मैच में 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया।
Edited by Staff Editor