भारतीय टीम की तरफ से इस साल 5 दोहरे शतक लगे, जिसमें एकमात्र दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में जड़ा। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया और ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले बल्लेबाज बने। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने शर्मनाक बल्लेबाजी करते हुए गवां दिया लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की। रोहित शर्मा ने मात्र 153 गेंदों पर शानदार 208 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के भी लगाये। भारत ने यह मुकाबला एकतरफा 141 रनों से जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर किया और सीरीज का आखिरी मैच भी भारत ने अपने नाम करते हुए, रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली वनडे सीरीज जीती।
Edited by Staff Editor