भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक शतक लगे। एक ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली बार दो शतक देखने को मिले। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 110 रन बनाये, वहीँ वेस्टइंडीज की तरफ से एविन लुईस ने 100 रनों की पारी खेली।
दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि एक बहुत ही तेज़ तर्रार पारी खेली। राहुल ने 46 और लुईस ने 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और सबसे तेज़ टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अभी तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कुल 22 शतक लगे हैं और सिर्फ क्रिस गेल एवं ब्रेंडन मैकलम ने दो बार ये कारनामा किया है।
आइये नज़र डालते हैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगे सबसे तेज़ पांच शतकों पर: #5 क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकलम और बाबर हयात - 50 गेंद
क्रिस गेल ने दो टी20 शतक लगाये हैं, वहीँ ब्रेंडन मैकलम ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। सबसे तेज़ शतक बनाने वालों में ये दोनों पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से है। लेकिन इन दोनों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात भी शामिल हैं। तीनों बल्लेबाजों ने 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
क्रिस गेल ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय का पहला शतक 2007 वर्ल्ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जोहान्सबर्ग में लगाया था। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी लेकिन 205 रन बनाने के बावजूद वेस्टइंडीज वो मैच हार गई थी।
ब्रेंडन मैकलम ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 116 रनों की पारी खेली थी। वो मैच ऑस्ट्रेलिया ने हालाँकि 214 रन बनाकर टाई करवा लिया था लेकिन सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी।
बाबर हयात ने इसी साल ओमान के विरुद्ध फतुल्ला में एशिया कप क्वालीफाइंग मुकाबले के दौरान 122 रनों की शानदार पारी खेली थ, लेकिन फिर भी मैच में ओमान को 5 रनों से जीत हासिल हुई थी। ओमान के 180 के जवाब में हांगकांग ने 175 रन ही बनाये।