टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ 5 शतक

8-Chris Gayle (WI) 117 vs SA (11 Sep 2007)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों की तरफ से एक-एक शतक लगे। एक ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली बार दो शतक देखने को मिले। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 110 रन बनाये, वहीँ वेस्टइंडीज की तरफ से एविन लुईस ने 100 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि एक बहुत ही तेज़ तर्रार पारी खेली। राहुल ने 46 और लुईस ने 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और सबसे तेज़ टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अभी तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कुल 22 शतक लगे हैं और सिर्फ क्रिस गेल एवं ब्रेंडन मैकलम ने दो बार ये कारनामा किया है। आइये नज़र डालते हैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगे सबसे तेज़ पांच शतकों पर: #5 क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकलम और बाबर हयात - 50 गेंद क्रिस गेल ने दो टी20 शतक लगाये हैं, वहीँ ब्रेंडन मैकलम ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। सबसे तेज़ शतक बनाने वालों में ये दोनों पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से है। लेकिन इन दोनों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात भी शामिल हैं। तीनों बल्लेबाजों ने 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। क्रिस गेल ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय का पहला शतक 2007 वर्ल्ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जोहान्सबर्ग में लगाया था। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी लेकिन 205 रन बनाने के बावजूद वेस्टइंडीज वो मैच हार गई थी। 9-Brendon McCullum (NZ) 116 not out vs AUS (28 Feb 2010) ब्रेंडन मैकलम ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 116 रनों की पारी खेली थी। वो मैच ऑस्ट्रेलिया ने हालाँकि 214 रन बनाकर टाई करवा लिया था लेकिन सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। 4-Babar Hayat (HK) vs OMA (19 Feb 2016) बाबर हयात ने इसी साल ओमान के विरुद्ध फतुल्ला में एशिया कप क्वालीफाइंग मुकाबले के दौरान 122 रनों की शानदार पारी खेली थ, लेकिन फिर भी मैच में ओमान को 5 रनों से जीत हासिल हुई थी। ओमान के 180 के जवाब में हांगकांग ने 175 रन ही बनाये। #4 एविन लुईस - 48 गेंद _90950360_evin_lewis_ap2 भारत के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाने वाले एविन लुईस इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इससे पहले लुईस ने सिर्फ एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला था और उस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध वो खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच में क्रिस गेल की जगह जॉनसन चार्ल्स के साथ ओपनिंग करने उतरे लुईस ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर खबर ली। उन्होंने 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और स्टुअर्ट बिन्नी के एक ओवर में पांच छक्के लगाये। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ये मैच एक रन से जीता और लुईस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज के 245 रनों के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 244 रन ही बना पाई। # 3 क्रिस गेल और आरोन फिंच - 47 गेंद ICC World Twenty20 India 2016: West Indies v England 2016 वर्ल्ड टी20 में क्रिस गेल का बल्ला सिर्फ एक मैच में ही चला था और पहले ही ग्रुप मुकाबले में वेस्टइंडीज ने उनकी 100 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। हालाँकि गेल इसके बाद तो नहीं चले लेकिन वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टी20 के ख़िताब पर दूसरी बार कब्ज़ा किया। सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 की लिस्ट में दो बार शामिल होने वाले क्रिस गेल एकमात्र बल्लेबाज हैं। 1-Aaron Finch (AUS) 156 vs ENG (29 Aug 2013) ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 2013 ने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी और ये आज भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सर्वाधिक स्कोर है। फिंच की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 248/6 का स्कोर खड़ा किया था जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के 90 रनों की बदौलत 209 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 39 रनों से जीता था। # 2 केएल राहुल और फाफ डू प्लेसी - 46 गेंद 13-KL Rahul (IND) 110 not out vs WI (27 Aug 2016) केएल राहुल ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद शतक लगाने वाले राहुल तीसरे बल्लेबाज बने। राहुल ने 46 गेंदों में शतक लगाया और विश्व रिकॉर्ड से एक गेंद पीछे रह गए। 5-Faf du Plessis (SA) 119 vs WI (11 Jan 2015) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और उनकी टीम ने 20 ओवरों में 231/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के धुआंधार 90 और मार्लन सैमुएल्स के 60 रनों की बदौलत चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। ये टी20 में लक्ष्य हासिल करते हुए किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। डू प्लेसी और राहुल के शतक की एक ख़ास बात ये भी रही कि दोनों ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग नहीं की थी। तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बाकी सभी बल्लेबाजों ने ओपनर के तौर पर शतक लगाया था। # 1 रिचर्ड लेवी - 45 गेंद Richard-Levi-South-Africa दक्षिण अफ्रीका के लिए वैसे तो रिचर्ड लेवी ने सिर्फ 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं और इसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। ये रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं कहा जाएगा लेकिन जो एक शतक उन्होंने लगाया, उसी में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ लेवी ने 2012 में 117 रनों की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और 13 छक्के शामिल थे। लेवी का ये सिर्फ दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय था और उन्होंने गेल का रिकॉर्ड तोड़ा था। लेवी की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 174 रनों के लक्ष्य को 16 ओवरों में ही सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था। लेवी ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान एबी डीविलियर्स के साथ 133 रनों की साझेदारी की और कीवी गेंदबाजों के पास इस धुआंधार पारी का कोई जवाब नहीं था। अब देखना है कि रिचर्ड लेवी का ये रिकॉर्ड कब तक उनके नाम रहता है और कौन सा बल्लेबाज 45 से कम गेंदों में शतक लगाकर ये रिकॉर्ड तोड़ेगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now