टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ 5 शतक

8-Chris Gayle (WI) 117 vs SA (11 Sep 2007)
# 3 क्रिस गेल और आरोन फिंच - 47 गेंद
ICC World Twenty20 India 2016: West Indies v England

2016 वर्ल्ड टी20 में क्रिस गेल का बल्ला सिर्फ एक मैच में ही चला था और पहले ही ग्रुप मुकाबले में वेस्टइंडीज ने उनकी 100 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। हालाँकि गेल इसके बाद तो नहीं चले लेकिन वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टी20 के ख़िताब पर दूसरी बार कब्ज़ा किया। सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 की लिस्ट में दो बार शामिल होने वाले क्रिस गेल एकमात्र बल्लेबाज हैं। 1-Aaron Finch (AUS) 156 vs ENG (29 Aug 2013) ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 2013 ने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी और ये आज भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सर्वाधिक स्कोर है। फिंच की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 248/6 का स्कोर खड़ा किया था जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के 90 रनों की बदौलत 209 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 39 रनों से जीता था।

App download animated image Get the free App now