टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ 5 शतक

8-Chris Gayle (WI) 117 vs SA (11 Sep 2007)
# 2 केएल राहुल और फाफ डू प्लेसी - 46 गेंद
13-KL Rahul (IND) 110 not out vs WI (27 Aug 2016)

केएल राहुल ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद शतक लगाने वाले राहुल तीसरे बल्लेबाज बने। राहुल ने 46 गेंदों में शतक लगाया और विश्व रिकॉर्ड से एक गेंद पीछे रह गए। 5-Faf du Plessis (SA) 119 vs WI (11 Jan 2015) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और उनकी टीम ने 20 ओवरों में 231/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के धुआंधार 90 और मार्लन सैमुएल्स के 60 रनों की बदौलत चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। ये टी20 में लक्ष्य हासिल करते हुए किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। डू प्लेसी और राहुल के शतक की एक ख़ास बात ये भी रही कि दोनों ने अपनी टीम के लिए ओपनिंग नहीं की थी। तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बाकी सभी बल्लेबाजों ने ओपनर के तौर पर शतक लगाया था।

App download animated image Get the free App now