दक्षिण अफ्रीका के लिए वैसे तो रिचर्ड लेवी ने सिर्फ 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं और इसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। ये रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं कहा जाएगा लेकिन जो एक शतक उन्होंने लगाया, उसी में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ लेवी ने 2012 में 117 रनों की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और 13 छक्के शामिल थे। लेवी का ये सिर्फ दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय था और उन्होंने गेल का रिकॉर्ड तोड़ा था। लेवी की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 174 रनों के लक्ष्य को 16 ओवरों में ही सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था। लेवी ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान एबी डीविलियर्स के साथ 133 रनों की साझेदारी की और कीवी गेंदबाजों के पास इस धुआंधार पारी का कोई जवाब नहीं था। अब देखना है कि रिचर्ड लेवी का ये रिकॉर्ड कब तक उनके नाम रहता है और कौन सा बल्लेबाज 45 से कम गेंदों में शतक लगाकर ये रिकॉर्ड तोड़ेगा।