एकदिवसीय इतिहास में बने 5 सबसे बड़े स्कोर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में हुए मैच में वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाते हुए यह कारनामा किया। इस विशाल स्कोर के दम पर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 242 रनों से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी बनाई। इंग्लैंड के लिए जॉनी बैर्स्टो (139), एलेक्स हेल्स (147) ने शानदार शतक लगाया, तो इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (82) और कप्तान इयोन मॉर्गन (67) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी भी खेली। इंग्लैंड टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए अपने ही पिछले स्कोर को पछाड़ा, जोकि उन्होेंने दो साल पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स के शानदार शतक की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे और उस मैच को 169 रनों से जीता था। वैसे तो अबतक एकदिवसीय क्रिकेट में 19 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बना है, जिसमें से सिर्फ 2 ही बार ऐसा हुआ जब लक्ष्य का पीछा करते हुए 400 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में बने 5 सबसे बड़े स्कोर:


टीम



स्कोर



विपक्षी टीम



जगह



तारीख



परिणाम


इंग्लैंड 481-6 ऑस्ट्रेलिया नॉटिंघम 19 जून 2018 इंग्लैंड की 242 रनों से जीत
इंग्लैंड 444-3 पाकिस्तान नॉटिंघम 30 अगस्त 2016 इंग्लैंड की 169 रनों से जीत
श्रीलंका 443-9 नीदरलैंड्स अम्सतलवीन 4 जुलाई 2006 श्रीलंका की 195 रनों से जीत
दक्षिण अफ्रीका 439-2 वेस्टइंडीज जोहान्सबर्ग 18 जनवरी 2015 दक्षिण अफ्रीका की 148 रनों से जीत
दक्षिण अफ्रीका 438-9 ऑस्ट्रेलिया जोहान्सबर्ग 12 मार्च 2006 दक्षिण अफ्रीका की एक विकेट से जीत
दक्षिण अफ्रीका 438-4 भारत मुंबई 25 अक्टूबर 2015 दक्षिण अफ्रीका की 214 रनों से जीत