3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ का स्कोर बनाया 

श्रेयस अय्यर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है
श्रेयस अय्यर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है

#2 सुनील गावस्कर (1971)

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज थे। गावस्कर के डेब्यू मैच की बात करें तो वहीं से उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। पोर्ट ऑफ स्पेन में डेब्यू टेस्ट में सुनील गावस्कर ने पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन बनाकर डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में 50+ रन बनाने का कमाल किया।

#3 श्रेयस अय्यर (2021)

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को काफी इंतजार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। इस डेब्यू को अय्यर ने पूरी तरह से अपने नाम किया। अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 105 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने मुश्किल में घिरी भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। श्रेयस के बल्ले से दूसरी पारी में भी 65 रन की पारी निकली। इस तरह से अय्यर ने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar