3 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए 

इशान किशन बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते हुए
इशान किशन बल्लेबाजी के दौरान शॉट खेलते हुए

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सातवें चरण का रोमांच जारी है। एक तरह इंग्लैंड और पाकिस्तान अपने शानदार प्रदर्शन से अभी तक सबसे बेहतर साबित हुयी हैं तो दूसरी तरफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की स्थिति ठीक नहीं है। भारत को अपने शुरूआती दोनों मैचों में हार मिली है और इस वजह से टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। हालांकि अभी भी भारत के पास मौका है लेकिन इसके लिए उन्हें बड़े अंतर से जीत तथा दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप इस संस्करण से पहले हर दो साल में आयोजित होता रहा था और इस टूर्नामेंट में हर बार कुछ नए खिलाड़ियों को पहली बार खेलने का मौका मिलता है। बात की जाए भारत के लिए तो इस बार केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर और इशान किशन को अब तक वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने का मौका मिला है। भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में डेब्यू मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन कुछ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए

#1 हार्दिक पांड्या : हार्दिक पांड्या ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 127 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारत मात्र 79 रन पर ढेर हो गया था। हार्दिक को नंबर सात पर बल्लेबाजी का मौका मिला और वह 1 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए थे।

#2 केएल राहुल : टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से पिछले कुछ समय में कमाल दिखाने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का भी यह पहला टी20 वर्ल्ड कप है। राहुल को 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था। इस मैच में राहुल महज 3 रन का योगदान दे पाए और शाहीन अफरीदी की एक शानदार इनस्विंगर पर बोल्ड हो गए थे।

#3 इशान किशन : इशान किशन को एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है। इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन ने इशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने का मौका दिया। हालांकि डेब्यू मैच में किशन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 8 गेंदों में 4 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हो गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications