भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

CHETAN

कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। मैच में कई खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन कुलदीप यादव के हैट्रिक ने सभी को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33 ओवर में कुलदीप ने मैथ्यू वेड, एस्टन एगर और पैट कमिंस का विकेट झटक कर यह कारनामा किया। 22 साल का ये स्पिन गेंदबाज एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने वाला तीसरा भारतीय गेंदबाज है और दुनिया में 43वां। इसके साथ ही कुलदीप मात्र 5वें ऐसे गेंदबाज है जिसने सभी विकेट अलग-अलग तरीके से लिए है, जिसमें बोल्ड, एलबीडबल्यू और कैच शामिल है। कुलदीप के अलावा जिन 4 अन्य गेंदबाजों ने ऐसा किया है उनमें चमिंडा वास, परवेज महरूफ, कगिसो रबाडा और जेम्स फॉकनर शामिल हैं। इसके साथ ही ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर यह तीसरा हैट्रिक है। कुलदीप को मिलाकर कुल 5 भारतीय गेंदबाजों ने अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में यह कारनामा किया है, आज हम आपको उन्हीं के बारे में बतायेंगे #1 चेतन शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, 1987 विश्वकप 1986 विश्व कप के दौरान चेतन शर्मा से भारतीय क्रिकेट प्रेमी नाराज थे। इसका कारण ये था कि शारजाह में ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल मुकाबले के दौरान पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत के लिए अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए थे।चेतन शर्मा की उस आखिरी गेंद पर जावेद मियादाद ने छक्का जड़कर पाकिस्तानी टीम को यादगार जीत दिलाई थी। उसके बाद चेतन शर्मा ने अपने उम्दा प्रदर्शन से प्रशंसकों के दिल में फिर घर बना लिया। पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 16 विकेट झटक कर भारत को सीरीज 2-0 से जीतने में मदद की और उसके बाद चेतन शर्मा ने जो किया वह इतिहास बन गया। 1987 विश्वकप के अंतिम लीग मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से नागपुर में था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम एक समय 181/5 के स्कोर पर थी। उनकी तरफ से दीपक पटेल ने 40 और जॉन राइट ने 35 रन बनाये थे। इसके अलावा केन रुदरफोर्ट और क्राउन भाईयों ने भी अपना योगदान दिया था। इसी समय चेतन शर्मा गेंदबाजी करने आये और उन्होंने रुदरफोर्ट, लेन स्मिथ और एवान चैटफील्ड को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक विकेट लिया। उस समय हैट्रिक विकेट लेने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज थे और विश्व के तीसरे गेंदबाज थे।चेतन शर्मा का वह हैट्रिक विश्वकप में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया पहला हैट्रिक था।

youtube-cover

न्यूजीलैंड की टीम इस झटके से नहीं उभर पाई और भारत को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में सुनील गावस्कर ने 88 गेंदों पर 103 और के श्रीकांत ने 58 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे ऊपर रही। चेतन शर्मा और सुनील गवास्कर दोनों को ही मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। #2 कपिल देव बनाम श्रीलंका 1990-91 एशिया कप फाइनल KAPIL DEV एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने श्रीलंका की टीम थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को असंका गुरुसिंह, अरविन्द डिसिल्वा और अर्जुन राणातुंगा ने अपनी बहेतरीन बल्लेबाजी के दम पर 175/4 की मजबूत स्थिति में खड़ा किया था। उसी समय कपिल देव ने अपने ओवर के अंतिम गेंद पर रोशन महानामा का शिकार किया। अपना अगला ओवर करने आये कपिल ने पहले ही गेंद पर युवा सनथ जयसूर्या को संजय मांजरेकर के हाथों कैच करवाया और अगली गेंद पर उन्होंने चम्पका रामानायाका को एलबीडबल्यू आउट कर हैट्रिक हासिल किया। श्रीलंका का स्कोर 175/4 से 181/8 हो गया और उनकी टीम 42 ओवरों में 204/9 तक ही पहुंच पाई। कपिल देव ने उस मैच में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। भारतीय टीम ने संजय मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर और मैन ऑफ़ द् मैच मोहम्मद अजहररुद्दीन की बेहतरीन पारियों की बदौलत जीत हासिल कर एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। #3 हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, ईडेन गार्डन 2001 BHAJJI इस मैच को कौन भूल सकता है? यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मैच माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सीरीज का पहला मैच हार चूका था और दूसरा मैच था कोलकाता के ईडेन गार्डन में, जहां भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए जीतना जरूरी था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडन और जस्टिन लेंगर की अर्धशतकीय पारी की मदद से एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए थे। क्रीज पर स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग मौजूद थे। हरभजन ने पहले पोंटिंग को अपने फिरकी में फंसाया फिर एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को अगली 2 गेंदों पर आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया। इसके साथ ही हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये। पहली पारी में भज्जी ने 123 रन देकर 7 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 और विकेट हासिल किये। इस प्रदर्शन की मदद से भारत से 16 मैच से चल रहे ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया।

youtube-cover
#4 इरफ़ान पठान बनाम पाकिस्तान, कराची 2006

2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गयी थी, जहां 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों टेस्ट ड्रा रहे थे। कराची में हुए अंतिम टेस्ट में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की तरफ से पहला ही ओवर फेंकने आये इरफ़ान पठान ने इसे यादगार टेस्ट मैच बना दिया। ओवर की चौथे ही गेंद पर पठान ने सलमान बट्ट को राहुल द्रविड़ के हाथों स्लिप में कैच आउट करवाया। इसके बाद पठान ने युनुस खान को एलबीडबल्यू आउट किया और अगली ही गेंद पर मोहम्मद युसूफ को बोल्ड आउट कर पठान ने हैट्रिक पूरा किया। पठान ने पहली पारी में 61 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और पूरी पाकिस्तान टीम 245 पर सिमट गयी। भारत उस मैच को जरुर हार गया लेकिन इरफ़ान पठान का वह हैट्रिक आज भी भारतीय खेल प्रेमियों के दिलों में जिंदा है। इरफान पठान का ये हैट्रिक टेस्ट में पारी के पहले ही ओवर में लिया गया एकमात्र हैट्रिक है।

youtube-cover
5. कुलदीप यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया, इडेन गार्डन, 2017

कुलदीप
हाल ही में जो नाम इस सूची में शामिल हुआ है वो है कुलदीप यादव। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 252 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार ने जल्द ही चलता कर दिया लेकिन ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 76 रनों की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला खड़ा किया।
उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ने जल्दी-जल्दी ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गंवा दिया। स्मिथ अच्छा खेल रहे थे लेकिन 59 के निजी स्कोर पर वो भी आउट हो गये और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 138/5 हो गया। पारी का 33वां ओवर फेंकने आये कुलदीप यादव ने पहले मैथ्यू वेड को आउट किया फिर अगली ही गेंद पर एस्टन एगर को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये पैट कमिंस को विकेट के पीछे धोनी द्वारा कैच करवाकर इस चाइनामैन गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की. कुलदीप का यह हैट्रिक एकदिवसीय मैचों में 43 वां हैट्रिक है वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 86वां।
कुलदीप यादव की शानदार हैट्रिक का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
लेखक- नीलाभ्रा रॉय अनुवादक- ऋषिकेश सिंह