भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

CHETAN
#2 कपिल देव बनाम श्रीलंका 1990-91 एशिया कप फाइनल

KAPIL DEV एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने श्रीलंका की टीम थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को असंका गुरुसिंह, अरविन्द डिसिल्वा और अर्जुन राणातुंगा ने अपनी बहेतरीन बल्लेबाजी के दम पर 175/4 की मजबूत स्थिति में खड़ा किया था। उसी समय कपिल देव ने अपने ओवर के अंतिम गेंद पर रोशन महानामा का शिकार किया। अपना अगला ओवर करने आये कपिल ने पहले ही गेंद पर युवा सनथ जयसूर्या को संजय मांजरेकर के हाथों कैच करवाया और अगली गेंद पर उन्होंने चम्पका रामानायाका को एलबीडबल्यू आउट कर हैट्रिक हासिल किया। श्रीलंका का स्कोर 175/4 से 181/8 हो गया और उनकी टीम 42 ओवरों में 204/9 तक ही पहुंच पाई। कपिल देव ने उस मैच में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। भारतीय टीम ने संजय मांजरेकर, सचिन तेंदुलकर और मैन ऑफ़ द् मैच मोहम्मद अजहररुद्दीन की बेहतरीन पारियों की बदौलत जीत हासिल कर एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया।