भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

CHETAN
#3 हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, ईडेन गार्डन 2001

BHAJJI इस मैच को कौन भूल सकता है? यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मैच माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सीरीज का पहला मैच हार चूका था और दूसरा मैच था कोलकाता के ईडेन गार्डन में, जहां भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए जीतना जरूरी था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडन और जस्टिन लेंगर की अर्धशतकीय पारी की मदद से एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए थे। क्रीज पर स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग मौजूद थे। हरभजन ने पहले पोंटिंग को अपने फिरकी में फंसाया फिर एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को अगली 2 गेंदों पर आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया। इसके साथ ही हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये। पहली पारी में भज्जी ने 123 रन देकर 7 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 और विकेट हासिल किये। इस प्रदर्शन की मदद से भारत से 16 मैच से चल रहे ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया।

youtube-cover