भारत के लिए 2017 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

भारतीय टीम ने इस साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने इस साल एक भी द्विपक्षीय श्रृंखला को नहीं गंवाया और लगातार अपने खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की बदलौत शानदार खेल दिखाया। दिग्गज, अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के तालमेल से ही कोई टीम बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होती है, कुछ ऐसा ही भारतीय टीम ने इस साल किया। टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल रहे तो अनुभव के रूप में चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक का नाम टीम में रहा, लेकिन युवा खिलाड़ियों के रूप में इस साल कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेला और शानदार प्रदर्शन भी किया। आइये नजर डालते हैं ऐसे ही युवा खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस साल भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला: टेस्ट क्रिकेट: कुलदीप यादव: भारतीय टीम के लिए इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहला टेस्ट डेब्यू बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मार्च को धर्मशाला के मैदान पर किया। अपने पहले ही मैच में खेलते हुए कुलदीप ने पहली पारी में 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। हार्दिक पांड्या: वर्तमान समय में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। उन्होंने बल्लेबाजी में अपनी बेखौफ बल्लेबाजी दर्शाते हुए शानदार ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और साथ ही इस मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पहला विकेट भी हासिल किया। भारत ने यह मैच 304 रनों से अपने नाम किया। इसे भी पढ़ें: साल 2017 में टेस्ट मैचों में भारत के 5 बेहतरीन खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट: shardul-sl कुलदीप यादव: कुलदीप ने टेस्ट मैच के बाद वनडे में भी इसी साल अपना पहला मैच वेस्टइंडीज दौरे पर खेला। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मैच रद्द हो गया और कुलदीप को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर: मुंबई रणजी टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच कोलंबो में खेला। अपने डेब्यू मैच में ठाकुर ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। भारत ने यह मैच 168 रनों से जीता था। श्रेयस अय्यर: हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के धर्मशाला मैदान पर हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले में अय्यर ने अपना डेब्यू मैच खेला। यह मैच अय्यर और टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा। भारत पहली पारी में केवल मात्र 112 रनों पर सिमट गई, जिसमें अय्यर ने 9 रनों का योगदान दिया और श्रीलंका ने यह मुकाबला एकतरफा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वॉशिंगटन सुन्दर: 18 वर्षीय सुन्दर ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में अपना पहला मैच खेला। बल्लेबाजी में सुन्दर को मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। भारत ने यह मुकाबला 141 रनों से जीता। यह मैच पूरी तरह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा, उन्होंने इस मैच में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। टी20 क्रिकेट cricket-t20-ind-sri_f96cabc4-e8cf-11e7-bd8c-dad1885580ce परवेज रसूल: जम्मू कश्मीर की तरफ से रसूल पहले ख़िलाड़ी रहे जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिरकत की। इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में कानपुर में हुए टी20 मैच में उन्होंने अपना डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया लेकिन भारत ने यह मैच 7 विकेट से गवां दिया। ऋषभ पंत: आईपीएल 2017 में एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज के रूप में सामने आये ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही बैंगलोर में अपना पहला मैच खेला। हालांकि इस मैच में उनकी बल्लेबाजी ज्यादा समय तक देखने को नहीं मिली लेकिन 3 गेंदों पर उन्होंने 5 रनों नाबाद पारी खेली। कुलदीप यादव: चाइनामैन से पहचाने जाने वाले कुलदीप यादव एकलौते ऐसे ख़िलाड़ी रहे, जिन्होंने इस साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। वेस्टइंडीज दौरे पर हुए एकमात्र टी20 मैच में कुलदीप ने टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। भारत ने यह मैच ख़राब गेंदबाजी के चलते गवां दिया लेकिन कुलदीप यादव ने इस दौरान भी 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट झटका। श्रेयस अय्यर: अय्यर ने एकदिवसीय मैच खेलने से पहले दिल्ली में हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला मैच और उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया और आशीष नेहरा को क्रिकेट जगत से जीत के साथ विदाई दी। मोहम्मद सिराज: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। हालंकि इस मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। सिराज ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। भारत ने यह मुकाबला 40 रनों से गवां दिया था। वॉशिंगटन सुन्दर: वनडे सीरीज में डेब्यू करने के बाद सुंदर ने टी20 फॉर्मेट में भी श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अपना पहला मुकाबला खेला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। सुंदर भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट खेलने वाले पहले ख़िलाड़ी बने।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications