कुलदीप ने टेस्ट मैच के बाद वनडे में भी इसी साल अपना पहला मैच वेस्टइंडीज दौरे पर खेला। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मैच रद्द हो गया और कुलदीप को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर: मुंबई रणजी टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच कोलंबो में खेला। अपने डेब्यू मैच में ठाकुर ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। भारत ने यह मैच 168 रनों से जीता था। श्रेयस अय्यर: हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के धर्मशाला मैदान पर हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले में अय्यर ने अपना डेब्यू मैच खेला। यह मैच अय्यर और टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा। भारत पहली पारी में केवल मात्र 112 रनों पर सिमट गई, जिसमें अय्यर ने 9 रनों का योगदान दिया और श्रीलंका ने यह मुकाबला एकतरफा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वॉशिंगटन सुन्दर: 18 वर्षीय सुन्दर ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में अपना पहला मैच खेला। बल्लेबाजी में सुन्दर को मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। भारत ने यह मुकाबला 141 रनों से जीता। यह मैच पूरी तरह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा, उन्होंने इस मैच में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया।