जम्मू कश्मीर की तरफ से रसूल पहले ख़िलाड़ी रहे जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिरकत की। इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में कानपुर में हुए टी20 मैच में उन्होंने अपना डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया लेकिन भारत ने यह मैच 7 विकेट से गवां दिया। ऋषभ पंत: आईपीएल 2017 में एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज के रूप में सामने आये ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही बैंगलोर में अपना पहला मैच खेला। हालांकि इस मैच में उनकी बल्लेबाजी ज्यादा समय तक देखने को नहीं मिली लेकिन 3 गेंदों पर उन्होंने 5 रनों नाबाद पारी खेली। कुलदीप यादव: चाइनामैन से पहचाने जाने वाले कुलदीप यादव एकलौते ऐसे ख़िलाड़ी रहे, जिन्होंने इस साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। वेस्टइंडीज दौरे पर हुए एकमात्र टी20 मैच में कुलदीप ने टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। भारत ने यह मैच ख़राब गेंदबाजी के चलते गवां दिया लेकिन कुलदीप यादव ने इस दौरान भी 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट झटका। श्रेयस अय्यर: अय्यर ने एकदिवसीय मैच खेलने से पहले दिल्ली में हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला मैच और उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया और आशीष नेहरा को क्रिकेट जगत से जीत के साथ विदाई दी। मोहम्मद सिराज: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। हालंकि इस मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। सिराज ने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। भारत ने यह मुकाबला 40 रनों से गवां दिया था। वॉशिंगटन सुन्दर: वनडे सीरीज में डेब्यू करने के बाद सुंदर ने टी20 फॉर्मेट में भी श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में अपना पहला मुकाबला खेला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। सुंदर भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट खेलने वाले पहले ख़िलाड़ी बने।