भारत के लिए 2021 में डेब्यू करने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नजर

श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट डेब्यू पर लगाया शतक  (Photo:BCCI)
श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट डेब्यू पर लगाया शतक (Photo:BCCI)

भारतीय टीम (Indian Team) के लिए यह साल पूरी तरह से मिला-जुला ही रहा। एक तरफ जहां टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती, तो इंग्लैंड (England Team) को घरेलू सीरीज तीनों फॉर्मेट में हराया। इसके अलावा टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में हार मिली। टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा और टीम सुपर 12 से ही बाहर हो गई।

एक चीज जो गौर करने वाली रही कि इस साल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में काफी खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला। अभी तक 2021 में टेस्ट में भारत के लिए टेस्ट में 5, वनडे में 9 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में11 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इस आर्टिकल हम ऐसे ही खिलाड़ियों और उनके द्वारा पहले मैच में किए गए प्रदर्शन पर नजर डालेंगे।

भारत के लिए टेस्ट में 2021 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:

भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ किया
भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ किया

1- नवदीप सैनी (तीसरा टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 7-11 जनवरी सिडनी 2021: दोनों पारियों में 2-2 विकेट और साथ में बल्ले के साथ 3 रन)

2- टी नटराजन (चौथा टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन 2021: पहली पारी में 3 विकेट और साथ में बल्ले के साथ एक रन)

3- वॉशिंग्टन सुंदर (चौथा टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन 2021: पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में एक विकेट। बल्ले के साथ पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 22 रन)

4- अक्षर पटेल (दूसरा टेस्ट vs इंग्लैंड, 13-16 फरवरी अहमदाबाद 2021: पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट। बल्ले के साथ पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में 7 रन)

5- श्रेयस अय्यर (पहला टेस्ट vs न्यूजीलैंड, 25-29 नवंबर कानपुर 2021: पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रन)

भारत के लिए टी20 में 2021 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:

इशान किशन ने 2021 में ही अपने करियर की शुरुआत की
इशान किशन ने 2021 में ही अपने करियर की शुरुआत की

1- इशान किशन (दूसरा टी20 vs इंग्लैंड, 14 मार्च अहमदाबाद 2021): पहले मैच में 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।)

2- सूर्यकुमार यादव (दूसरा टी20 vs इंग्लैंड, 14 मार्च अहमदाबाद 2021) : पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।)

3- पृथ्वी शॉ (पहला टी20 vs श्रीलंका, 25 जुलाई कोलंबो 2021) : पहले मैच में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए।

4- वरुण चक्रवर्ती (पहला टी20 vs श्रीलंका, 25 जुलाई कोलंबो 2021): 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट।

5- ऋतुराज गायकवाड (दूसरा टी20 vs श्रीलंका, 28 जुलाई कोलंबो 2021) : 18 गेंदों में एक चौके की मदद से 21 रन।

6- देवदत्त पडिक्कल (दूसरा टी20 vs श्रीलंका, 28 जुलाई कोलंबो 2021) : 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन)

7- नितीश राणा (दूसरा टी20 vs श्रीलंका, 28 जुलाई कोलंबो 2021): 12 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री के 9 रन)

8- चेतन सकारिया (दूसरा टी20 vs श्रीलंका, 28 जुलाई कोलंबो 2021): 3.4 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट।

9- संदीप वॉरियर (तीसरा टी20 vs श्रीलंका, 29 जुलाई कोलंबो 2021): 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 23 रन दिए।)

10- वेंकटेश अय्यर (पहला टी20 vs न्यूजीलैंड, 17 अक्टूबर जयपुर 2021): 2 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन।

11- हर्षल पटेल (दूसरा टी20 vs न्यूजीलैंड, 19 अक्टूबर रांची 2021): 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट)

भारत के लिए वनडे में 2021 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:

क्रुणाल पांड्या ने अपना पहला वनडे साल 2021 में ही खेला
क्रुणाल पांड्या ने अपना पहला वनडे साल 2021 में ही खेला

1- प्रसिद्ध कृष्णा (पहला वनडे vs इंग्लैंड, 23 मार्च पुणे 2021 : पहले वनडे में 8.4 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट लिए)

2- क्रुणाल पांड्या (पहला वनडे vs इंग्लैंड, 23 मार्च पुणे 2021: पहले वनडे में बल्ले के साथ 58* रनों की पारी खेली और गेंद के साथ एक विकेट लिया।)

3- इशान किशन (पहला वनडे vs श्रीलंका, 18 जुलाई कोलंबो 2021 : पहले वनडे में 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन)

4- सूर्यकुमार यादव (पहला वनडे vs श्रीलंका, 18 जुलाई कोलंबो 2021 : पहले वनडे में 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए)

5- संजू सैमसन (तीसरा वनडे vs श्रीलंका, 23 जुलाई कोलंबो 2021 : 46 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन)

6- नितिश राणा (तीसरा वनडे vs श्रीलंका, 23 जुलाई कोलंबो 2021 : 14 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री के 7 रन)

7- कृष्णाप्पा गौतम (तीसरा वनडे vs श्रीलंका, 23 जुलाई कोलंबो 2021 : 2 रन और 8 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट)

8- चेतन सकारिया (तीसरा वनडे vs श्रीलंका, 23 जुलाई कोलंबो 2021 : 0* रन और 8 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट)

9- राहुल चाहर (तीसरा वनडे vs श्रीलंका, 23 जुलाई कोलंबो 2021 : 25 गेंदों में 13 रन और 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट)

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications