आईपीएल (IPL) की जब शुरुआत हुई थी तब इस टूर्नामेंट को दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा। 2008 में पहले सीजन के बाद से यह टूर्नामेंट आज अपने पन्द्रहवें सीजन (IPL 2022) में पहुँच चुका है। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को रोमांचक मुकाबले और चौके-छक्के देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के अब के इतिहास में हमने कई मैचों में देखा कि बल्लेबाजों ने अपनी टीम को छक्का (list of players who hit winning six) मारकर जिताया और यह कहानी आईपीएल 2022 में भी जारी है।
जब कोई खिलाड़ी छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताता है तो फिर ये जीत और भी जबरदस्त हो जाती है। कई बार यह चीज हमें मैच की अंतिम गेंद पर भी देखने को मिलती है, उस मामले में लगाया गया छक्का और भी खास बन जाता है। इस सीजन भी हमें कई खिलाड़ी ऐसे देखने को मिले, जिन्होंने अपनी टीम के लिए छक्का लगाकर मैच फिनिश किया है और यह सिलसिला आगे भी देखने को मिल सकता है।
आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के टिम डेविड ने 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में अभी तक अपनी टीम को छक्का मारकर जीत दिलाई है ।
IPL 2022 में छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी
आंद्रे रसेल बनाम पंजाब किंग्स, मैच नंबर 8
हर्षल पटेल बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच नंबर 13
पैट कमिंस बनाम मुंबई इंडियंस, मैच नंबर 14
आयुष बदोनी बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मैच नंबर 15
राहुल तेवतिया बनाम पंजाब किंग्स, मैच नंबर 16
निकोलस पूरन बनाम गुजरात टाइटंस, मैच नंबर 21
एडन मार्करम बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच नंबर 25
एडन मार्करम बनाम पंजाब किंग्स, मैच 29
राहुल त्रिपाठी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच 36
राशिद खान बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, मैच 40
रोवमैन पॉवेल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच 41
डेनियल सैम्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच 44
नितीश राणा बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच 47
टिम डेविड बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मैच 59