IPL 2022 में छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

शुभमन गिल ने फाइनल मुकाबले में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई
शुभमन गिल ने फाइनल मुकाबले में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई

आईपीएल (IPL) की जब शुरुआत हुई थी तब इस टूर्नामेंट को दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा। 2008 में पहले सीजन के बाद से यह टूर्नामेंट अपने 15 सीजन पूरा कर चुका है। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को रोमांचक मुकाबले और चौके-छक्के देखने को मिले। आईपीएल के अब के इतिहास में हमने कई मैचों में देखा कि बल्लेबाजों ने अपनी टीम को छक्का (list of players who hit winning six) मारकर जिताया और यह कहानी आईपीएल 2022 में भी जारी रही।

जब कोई खिलाड़ी छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताता है तो फिर ये जीत और भी जबरदस्त हो जाती है। कई बार यह चीज हमें मैच की अंतिम गेंद पर भी देखने को मिलती है, उस मामले में लगाया गया छक्का और भी खास बन जाता है। इस सीजन भी हमें कई खिलाड़ी ऐसे देखने को मिले, जिन्होंने अपनी टीम के लिए छक्का लगाकर मैच फिनिश किया है और यह सिलसिला आगे भी देखने को मिल सकता है।

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ते हुए शुभमन गिल ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को फाइनल में जीत दिलाई।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में अभी तक अपनी टीम को छक्का मारकर जीत दिलाई है ।

IPL 2022 में छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी

एडेन मार्करम आईपीएल 2022 में दो बार कारनामा कर चुके हैं
एडेन मार्करम आईपीएल 2022 में दो बार कारनामा कर चुके हैं

आंद्रे रसेल बनाम पंजाब किंग्स, मैच नंबर 8

हर्षल पटेल बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच नंबर 13

पैट कमिंस बनाम मुंबई इंडियंस, मैच नंबर 14

आयुष बदोनी बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मैच नंबर 15

राहुल तेवतिया बनाम पंजाब किंग्स, मैच नंबर 16

निकोलस पूरन बनाम गुजरात टाइटंस, मैच नंबर 21

एडन मार्करम बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच नंबर 25

एडन मार्करम बनाम पंजाब किंग्स, मैच 29

राहुल त्रिपाठी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच 36

राशिद खान बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, मैच 40

रोवमैन पॉवेल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच 41

डेनियल सैम्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच 44

नितीश राणा बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच 47

डेविड मिलर बनाम राजस्थान रॉयल्स, क्वालीफ़ायर 1

जोस बटलर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, क्वालीफ़ायर 2

शुभमन गिल बनाम राजस्थान रॉयल्स, फाइनल

Quick Links