आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। न्यूजीलैंड के बे ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार इस खिताब पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए जिसे भारतीय टीम ने मनजोत कालरा के बेहतरीन शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच और शुबमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 4 बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार, इंग्लैंड ने 2 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। साल 1988 में पहला अंडर-19 विश्व कप हुआ था जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को हराकर 5 विकेट से जीता था। भारत की ये चौथी विश्व कप जीत है। भारतीय टीम ने साल 2000 में पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में विश्व कप जीता था। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। दूसरा विश्व कप भारतीय टीम ने 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था। तीसरा विश्व कप 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2012 में भी जीता था। इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस बार के टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक मैच भी नहीं हारी। भारत ने जिम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों के विशाल अंतर से हराया था। वहीं भारतीय टीम 2 बार फाइनल में हार भी चुकी है। आइए जानते हैं अब तक किन टीमों ने कब-कब इस खिताब पर कब्जा किया है। साल विजेता कितने अंतर से विरोधी टीम ==================================================================== 1988 ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पाकिस्तान 1998 इंग्लैंड 7 विकेट न्यूजीलैंड 2000 इंडिया 6 विकेट श्रीलंका 2002 ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट दक्षिण अफ्रीका 2004 पाकिस्तान 25 रन वेस्टइंडीज 2006 पाकिस्तान 38 रन भारत 2008 भारत 12 रन दक्षिण अफ्रीका 2010 ऑस्ट्रेलिया 25 रन पाकिस्तान 2012 भारत 6 विकेट ऑस्ट्रेलिया 2014 दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट पाकिस्तान 2016 वेस्टइंडीज 5 विकेट भारत 2018 भारत 8 विकेट ऑस्ट्रेलिया