आईपीएल नीलामी के पहले दिन कुल मिलाकर 110 खिलाड़ियों के नाम सामने आये, जिसमें से 78 खिलाड़ी बिके। बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ के साथ आज के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए, वहीं भारतीय खिलाड़ियों में केएल राहुल और मनीष पांडे (11 करोड़) सबसे महंगे रहे। अनकैप्ड खिलाड़ियों में क्रुणाल पांड्या (8.8 करोड़) सबसे महंगे रहे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने राईट टू मैच का इस्तेमाल करके अपनी टीम में फिर से शामिल किया। सबसे हैरानी वाली बोली इशान किशन के लिए लगी और उन्हें भी मुंबई इंडियंस ने 6 करोड़ 20 लाख में खरीदा। अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों में जोफ्रा आर्चर सबसे महंगे रहे और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा। अब दूसरे दिन की नीलामी के पल-पल की जानकारी के साथ हम आपने साथ यहाँ हाज़िर हैं: पहली लिस्ट अनकैप्ड स्पिनरों की राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा केसी करिअप्पा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा शाहबाज़ नदीम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा आर साईं किशोर, तेजस बरोका और जगदीश सुचित को किसी टीम ने नहीं खरीदा कृष्णप्पा गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने 6 करोड़ 20 लाख में खरीदा इकबाल अब्दुल्लाह और शिविल कौशिक को किसी ने नहीं खरीदा मुरुगन अश्विन को आरसीबी ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा
आज की दूसरी लिस्ट कैप्ड बल्लेबाजों की
एविन लेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ 80 लाख में खरीदा सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने 80 लाख में खरीदा एलेक्स हेल्स को किसी टीम ने नहीं खरीदा इयोन मॉर्गन को भी किसी ने नहीं खरीदा शॉन मार्श को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा लेंडल सिमंस और ट्रैविस हेड भी नहीं बिके मंदीप सिंह को आरसीबी ने 1 करोड़ 40 लाख में खरीदा कॉलिन इन्ग्राम को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा मनोज तिवारी को किंग्स XI पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा
अगली लिस्ट कैप्ड ऑलराउंडरों की
वॉशिंगटन सुंदर को आरसीबी ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा पवन नेगी को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में खरीदा, लेकिन आरसीबी ने किया राईट टू मैच का प्रयोग और नेगी फिर से पुरानी टीम में शामिल डेनियल क्रिस्चन ने 1 करोड़ 50 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा जयंत यादव को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 50 लाख में खरीदा गुरकीरत मान को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 75 लाख में खरीदा कोरी एंडरसन को किसी टीम ने नहीं खरीदा मोएसिस हेनरिक्स को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा बेन कटिंग को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा ऋषि धवन को किसी टीम ने नहीं खरीदा
अगली लिस्ट कैप्ड तेज़ गेंदबाजों की
धवल कुलकर्णी को आरसीबी ने 75 लाख में खरीदा, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने किये राईट टू मैच का प्रयोग और धवल अपनी पुरानी टीम में लौटे मोहित शर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा, लेकिन किंग्स XI पंजाब ने किया राईट टू मैच का प्रयोग और मोहित अपनी पिछले साल की टीम में वापस संदीप शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा विनय कुमार को केकेआर ने 1 करोड़ में खरीदा मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा नाथन कुल्टर नाइल को आरसीबी ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा, किंग्स XI पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुई थी जबरदस्त लड़ाई लेकिन राजस्थान ने मारी बाज़ी, उनादकट इस सीजन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी (केएल राहुल और मनीष पांडे को पीछे छोड़ा) बने और अब राजस्थान के पास इस सीजन के दो सबसे महंगे खिलाड़ी, कल बेन स्टोक्स को 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा था ट्रेंट बोल्ट को 2 करोड़ 20 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ 60 लाख में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा डेल स्टेन को किसी टीम ने नहीं खरीदा
नीलामी में अगली लिस्ट कैप्ड स्पिनरों की
मुजीब ज़दरण को किंग्स XI पंजाब ने 4 करोड़ में खरीदा नाथन लायन को किसी ने नहीं खरीदा फवाद अहमद, प्रज्ञान ओझा और तबरेज़ शम्सी भी नहीं बिके अगली लिस्ट अनकैप्ड बल्लेबाजों की अनमोलप्रीत सिंह को किसी ने नहीं खरीदा अपूर्व वानखड़े को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा रिंकू सिंह को केकेआर ने 80 लाख में खरीदा सचिन बेबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा मनजोत कालरा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख में खरीदा
अगली लिस्ट अनकैप्ड ऑलराउंडरों की
अंकित शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा शिवम मावी को केकेआर ने 3 करोड़ में खरीदा प्रवीन दुबे को किसी ने नहीं खरीदा अभिषेक शर्मा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख में खरीदा बिपुल शर्मा को किसी ने नहीं खरीदा स्वप्निल सिंह को किसी ने नहीं खरीदा अगली लिस्ट अनकैप्ड तेज गेंदबाजों की ईश्वर पाण्डेय को किसी ने नहीं खरीदा सायन घोष को किसी ने नहीं खरीदा प्रदीप सांगवान को 1 करोड़ 50 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा अनुरीत सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा नाथू सिंह को किसी ने नहीं खरीदा
जॉनसन चार्ल्स, निरोशन डिकवेला, निकोलस पूरण, केदार देवधर और सीएम गौतम को किसी टीम ने नहीं खरीदा जगदीश नारायण को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा मिहिर हिरवानी, मयंक मार्कंडेय नहीं बिके ज़हीर खान (अफ़ग़ानिस्तान) को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख में खरीदा एडेन मार्कराम, एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराईट को किसी ने नहीं खरीदा जेपी डुमिनी को मुंबई इंडियंस को 1 करोड़ में खरीदा जॉन हेस्टिंग्स नहीं बिके क्रिस जॉर्डन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा रोवमन पॉवेल को किसी ने नहीं खरीदा मिचेल सैंटनर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख में खरीदा डेविड विली, टॉम लैथम, कुसल परेरा, ल्युक रोंकी और वरुण आरोन को किसी टीम ने नहीं खरीदा श्रीनाथ अरविन्द भी नहीं बिके जेसन बेहरनडॉर्फ़ को 1 करोड़ 50 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा लोकी फर्ग्युसन, बेन लॉफलिन, टायमल मिल्स, एडम मिल्न को किसी ने नहीं खरीदा
बरिंदर सरान को 2 करोड़ 20 लाख में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा बिली स्टैनलेक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख में खरीदा एंड्रू टाई को किंग्स XI पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा तन्मय अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा हरप्रीत भाटिया, अमनदीप खरे, विराट सिंह और बाबा अपराजित को किसी ने नहीं खरीदा दीपक चाहर को 80 लाख में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा कैमरन डेलपोर्ट को केकेआर ने 30 लाख में खरीदा तजिंदर सिंह को 55 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा श्रेयस गोपाल को 20 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा अक्षदीप नाथ को किंग्स XI पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा अतीत शेठ और शशांक सिंह नहीं बिके
श्रीवत्स गोस्वामी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा स्मित पटेल, महेश रावत नहीं बिके बेन ड्वौर्शुइस को 1 करोड़ 40 लाख में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा केएम आसिफ को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 40 लाख में खरीदा इशान पोरेल, विकास टोकस को किसी ने नहीं खरीदा नेपाल के संदीप लामिचाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख में खरीदा अभिषेक सकुजा को किसी ने नहीं खरीदा आंद्रे फ्लेचर, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, जेजे स्मट्स, शेल्डन कॉटरेल, मर्चेंट डी लैंगे, मैट हेनरी, अभिमन्यु मिथुन, मोर्ने मोर्कल नहीं बिके
लुंगी एनगीडी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख में खरीदा जोएल पैरिस और झाई रिचर्डसन को किसी ने नहीं खरीदा शरद लुम्बा को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा मयंक डागर और अनुकूल रॉय नहीं बिके कनिष्क सेठ को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा ध्रुव शोरी को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा अनिरुद्ध जोशी को 20 लाख में आरसीबी ने खरीदा एमएस मिधुन को 20 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा विवेक सिंह, ललित यादव, अमित मिश्रा, वी अथिसायराज, एंडाइल फेलुक्वेयो, डेन पैटरसन, केसरिक विलियम्स, मार्क वुड, चिराग गाँधी, रियान पराग, हिम्मत सिंह, डेविड वीजा, काइल एबोट, दुश्मान्था चमीरा, मेहदी हसन, क्षितिज शर्मा, प्रत्युष सिंह, थॉमस हेल्म, आरोन समर्स, बेन व्हीलर, रजत भाटिया, माइकल नेसर, जैक विल्डरमुथ, मोनू सिंह, फाबिद अहमद, अखिल हेरवादकर, सलमान निसार, सागर त्रिवेदी, एंथनी दास, आर्यमान बिरला, शुभम रंजने, उत्कर्ष सिंह को किसी ने नहीं खरीदा
अब जिन खिलाड़ियों को अभी तक किसी टीम ने नहीं खरीदा है, उनके लिए लगेगी बोली
क्रिस गेल एक बार फिर नहीं बिके और आईपीएल के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में एक को इस बार शायद दर्शक नहीं देख पाएँगे
मार्टिन गप्टिल को भी फिर से किसी टीम ने नहीं खरीदा
मुरली विजय को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा
सैम बिलिंग्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 1 करोड़ में खरीदा
नमन ओझा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1 करोड़ 40 लाख में खरीदा
पार्थिव पटेल को आरसीबी ने 1 करोड़ 70 लाख में खरीदा
मिचेल जॉनसन को केकेआर ने 2 करोड़ में खरीदा
टिम साउदी को आरसीबी ने 1 करोड़ में खरीदा
इश सोढ़ी को किसी ने नहीं खरीदा
सिद्धेश लाड को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा
प्रशांत चोपड़ा को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा
निखिल नायक को किसी ने नहीं खरीदा
आदित्य तरे को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा
साईं किशोर को किसी टीम ने नहीं खरीदा
शॉन मार्श को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा
कोरी एंडरसन को किसी टीम ने नहीं खरीदा
डेल स्टेन को भी किसी ने नहीं खरीदा
प्रवीण दुबे नहीं बिके
बिपुल शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा
सायन घोष को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख में खरीदा
जॉनसन चार्ल्स को किसी टीम ने नहीं खरीदा
सीएम गौतम को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा
युवराज चुडास्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा
मिहिर हिरवानी को फिर से किसी टीम ने नहीं खरीदा
मयंक मार्कंडेय को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा
डेविड विली को फिर से किसी टीम ने नहीं खरीदा
टॉम लैथम और ल्युक रोंकी को भी किसी ने नहीं खरीदा
वरुण आरोन भी फिर से नहीं बिके
बेन लॉफलिन को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख में खरीदा
अकिला धनंजय को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा
आर समर्थ, एकलव्य द्विवेदी, स्मित पटेल, विकास टोकस को किसी ने नहीं खरीदा
प्रदीप साहू को किंग्स XI पंजाब ने 20 लाख में खरीदा
थिसारा परेरा और झाई रिचर्डसन के लिए भी किसी ने नहीं लगाई बोली
मयंक डागर को किंग्स XI पंजाब ने 20 लाख में खरीदा
अनुकूल रॉय को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा
ललित यादव को किसी ने नहीं खरीदा
हार्विक देसाई को भी किसी ने नहीं खरीदा
सादिक किरमानी और वी अथिसायराज के लिए भी कोई खरीददार नहीं
डेन पैटरसन और केसरिक विलियम्स भी नहीं बिके
मार्क वुड को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा
चिराग गाँधी और आकाश भंडारी नहीं बिके महिपाल लोमरोर को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा हिम्मत सिंह नहीं बिके मोहसिन खान को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा दुश्मान्था चमीरा को किसी ने नहीं खरीदा मेहदी हसन सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा क्षितिज शर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा निधीश दिनेशन को किसी ने नहीं खरीदा गुल्बदीन नैब को किसी ने नहीं खरीदा जैक विल्डरमुथ को भी किसी ने नहीं खरीदा मोनू सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा चैतन्य बिश्नोई को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा सागर त्रिवेदी को किसी ने नहीं खरीदा जतिन सक्सेना को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा आर्यमान बिरला को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा पवन देशपांडे को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा
क्रिस गेल आख़िरकार खरीदे गए और किंग्स XI पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा
दुश्मान्था चमीरा को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख में खरीदा मंज़ूर दार को किंग्स XI पंजाब ने 20 लाख में खरीदा निधीश दिनेशन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा जेवन सियरलेस को केकेआर ने 30 लाख में खरीदा
इसी के साथ आईपीएल 2018 की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई और दोनों दिन मिलाकर 169 खिलाड़ी बिके। पहले दिन 78 और दूसरे दिन 91 खिलाड़ियों को खरीदा गया। राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ और जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ में खरीदा और यही दोनों इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। अनकैप्ड खिलाड़ियों में क्रुणाल पांड्या सबसे महंगे रहे और उन्हें 8.8 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने राईट टू मैच का इस्तेमाल करके फिर से टीम में शामिल किया। भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल (11 करोड़, किंग्स XI पंजाब) और मनीष पांडे (11 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद) सबसे महंगे साबित हुए।