IPL 2018, पहला क्वालीफायर: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंच गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 20वें ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी को उनकी 67 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सीएसके की टीम में आज एक बदलाव हुआ। सैम बिलिंग्स की जगह शेन वॉटसन को टीम में शामिल किया गया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर शिखर धवन दीपक चहर की गेंद पर बोल्ड हो गए और सनराइजर्स को पहला झटका लग गया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इसी स्कोर पर श्रीवत्स गोस्वामी तेजी से रन बनाने के चक्कर में लुंगी एन्गिडी को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे। स्कोर बोर्ड में दो रन और जुड़ा था कि टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 50 के स्कोर पर शाकिब अल हसन और 69 के स्कोर पर मनीष पांडे भी पवेलियन लौट गए। शाकिब ने 12 और मनीष पांडे ने सिर्फ 8 रन बनाए। यूसुफ पठान और कार्लोस ब्रैथवेट से टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर यूसुफ पठान का बेहतरीन कैच पकड़कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। यूसुफ पठान 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कार्लोस ब्रैथवेट और भुवनेश्वर कुमार ने 7वें विकेट के लिए रनों की साझेदारी कर कुछ हद तक पारी को संभाल लिया। कार्लोस ब्रैथवेट ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 29 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद सुरेश रैना ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया लेकिन 13 गेंद पर 22 रन बनाकर वो सिद्धार्थ कौल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद अगली ही गेंद पर अंबाती रायडू भी क्लीन बोल्ड हो गए। 24 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार 2 झटके लग गए। इसके बाद धोनी ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 39 के स्कोर पर राशिद खान ने बेहद ही शानदार गुगली पर धोनी को क्लीन बोल्ड कर सीएसके को बड़ा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ड्वेन ब्रावो को भी राशिद खान ने आउट कर सीएसके को एक और तगड़ा झटका दिया। दीपक चहर भी 5 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी विकेट पर टिके रहे और 42 गेंद पर 67 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। शार्दुल ठाकुर ने भी आखिर में 5 गेंद पर 15 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और डू प्लेसी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद: 139/7 (कार्लोस ब्रैथवेट, 43*, ड्वेन ब्रावो 25/2 ) चेन्नई सुपर किंग्स: 140/8 (फाफ डू प्लेसी 67*, राशिद खान 11/2)

Edited by Staff Editor